Home व्यापार गिरता जा रहा है शेयर मार्किट शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन...

गिरता जा रहा है शेयर मार्किट शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 10 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स, जानिए क्यों गिर रहा है मार्केट


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों (Share Market Update) में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 153 अंक से अधिक के नुकसान (Why Share Market Falling) के साथ बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़ों और डॉलर के मुकाबले रुपये के रेकॉर्ड निचले स्तर के करीब होने के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से लगातार पूंजी निकासी से भी स्थानीय बाजार पर असर पड़ा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को नीतिगत निर्णय से पहले वैश्विक निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है। ऐसी आशंका है कि फेडरल रिजर्व बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये नीतिगत दर में वृद्धि कर सकता है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.13 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,693.57 अंक पर बंद हुआ। 30 जुलाई, 2021 के बाद सेंसेक्स का यह निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,732.10 अंक पर बंद हुआ।

इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एचयूएल प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। बाजार में ज्यादातर गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक का योगदान रहा।

गिरते बाजार में भी चढ़े ये शेयर
दूसरी तरफ लाभ में रहने वालों में भारती एयरटेल 1.63 प्रतिशत चढ़कर सर्वाधिक फायदे में रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज और एलएंड भी 1.61 प्रतिशत तक लाभ में रहे।