Home देश संचालक मंडल ने पहले सदस्यों को हटाया, फिर इंदौर की कंपनी से...

संचालक मंडल ने पहले सदस्यों को हटाया, फिर इंदौर की कंपनी से मिलकर हड़पी जमीन, 13 लोगों पर फिर पूरा मामला जानते है यहाँ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मध्य प्रदेश के खरगोन में रसूखदार इंदौर के बिल्डर और कर्मचारी विकास सहकारिता निर्माण सहकारी संस्था बड़वाह के रसूखदार संचालक मंडल ने मिलीभगत कर करोड़ों की बेशकीमती सरकारी जमीन हड़पी (Influential people grabbed land worth crores) । संचालक मंडल के डायरेक्टर सहित 13 संचालकों पर मप्र सहकारिता अधिनियम के तहत एफआईआर (FIR against 13 people in case of land grab) दर्ज। रसूखदारों ने षडयंत्र पूर्वक निर्माण समिति के 441 सदस्यों का अवैधानिक रूप से निष्कासन किया, फिर जमीन का बंदरबांट किया। इसके लिए ना टीएनसी से नक्शा पास कराए और ना ही निर्माण की किसी तरह के अनुमति ली। जमीन का बाजार मूल्य 20 करोड़ से अधिक है।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाने पर इंदौर के रसूखदार बिल्डर सहित संचालक मंडल के 13 सदस्यों के खिलाफ मध्य प्रदेश सहकारिता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कर्मचारी विकास गृह निर्माण सहकारी संस्था बड़वाह की षड्यंत्र पूर्वक जमीन हड़पने के मामले में उपायुक्त सहकारिता जिला खरगोन के निर्देश पर सहकारी निरीक्षक एवं समिति के प्रशासक सोहन सिंह पिता कल्याण सिंह चौहान ने तत्कालीन संचालक मंडल और रेवा रियोज बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई है।