कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान कांग्रेसियों ने दिल्ली के ईडी दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हल्का पुलिस बल प्रयोग किया और कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधायक विकास उपाध्याय समय दर्जनभर कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है और अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी दबने वाली नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन होगा.
छत्तीसगढ़ के ईडी दफ्तर का भी किया घेराव
इधर छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाए जाने के विरोध में राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात की जाए तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में रायपुर स्थित ईडी दफ्तर का घेराव किया गया और कई कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार भी हिरासत में लिया गया है.
पूरे प्रदेश में कांग्रेसी कर रहे हैं धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ईडी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा मौन प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेसियों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के विरोध में हम पूरे प्रदेश भर में मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.