तलाम में रहने वाले युवा कविं अनुराग चौरसिया ने मिरर हैंडराइटिंग (काच में दिखने पर सीधा दिखना) में राष्ट्रगान सबसे तेज २ मिनट १६ सेकंड में लिखकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है। इसके पूर्व चौरसिया ने मिरर हैंडराइटिंग में सबसे तेज १२० शब्द/मिनट अंग्रेजी भाषा व ७० शब्द/मिनट हिंदी भाषा में लिखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम नोबेल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया था। अनुराग चौरसिया बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत है।