Rahul Gandhi ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पहले ही देश में किसी भी तरह का उत्सव मनाने के लिए मना कर दिया है. एक तरफ उनकी मां सोनिया गांधी की तबीयत खराब दूसरी तरफ देश में चल रहे अग्निपथ योजना का विरोध. आज इनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्सें बताने जा रहे है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि पढ़ाई और जॉब के दौरान उन्होंने कभी इस बात जिक्र नहीं किया कि वे प्रधानमंत्री परिवार से ताल्लुख रहते है. हालांकि इसके पीछे की एक वजह पिता के हत्या के बाद सुरक्षा भी बताई जाती है.
Rahul Gandhi के बारे में कहा जाता है कि वे मीडिया और राजनीति से अपनी निजी जिंदगी सीक्रेट रखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी के आइकिडो में ब्लैक बेल्ट होने की बात कई सालों बाद सामने आई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 52 की उम्र में भी राहुल कोे फिटनेस की फीक्र हैं. उन्हें जब भी समय मिलता है वे जिम करते हैं. वे सुबह साइकिलिंग और स्विमिंग करना पसंद करते हैं.
Rahul Gandhi ने 1995 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कीसेंट स्टीफेन कॉलेज और देहरादून के मशहूर दून स्कूल से भी पढ़ाई की है.
- ग्रेजुएशन के बाद राहुल ने 3 साल तक लंदन के मॉनिटर ग्रुप के लिए भी काम किया. यह कंपनी मैनेजमेंट गुरु माइकल पोर्टर की ही सलाहकार संस्था है.
- 1991 में, राजीव गांधी की हत्या के बाद, वह सुरक्षा चिंताओं के कारण फ्लोरिडा में रोलिन कॉलेज चले गए, जहां उन्होंने बीए पूरा किया. रोलिन में पढ़ाई के दौरान, उनका झूठा नाम राउल विंची था. ताकि वह अपनी पहचान छिपा पाएं.
- भारत वापस आने के बाद राहुल ने मुंबई स्थित टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंग फर्म और बस्कोपस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड में भी काम किया. बाद में वे नौकरी छोड़ राजनीति में आ गए.