Home देश संकट में महाराष्ट्र सरकार? 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे ‘नॉटरीचेबल’, BJP...

संकट में महाराष्ट्र सरकार? 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे ‘नॉटरीचेबल’, BJP बोली- उद्धव सरकार की उल्टी गिनती शुरू




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी उद्धव सरकार को झटका लगा है और इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नाराज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अपने समर्थक करीब 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुजरात चले गए हैं. विधान परिषद चुनाव में कल क्रॉस वोटिंग हुई थी. 

क्रॉस वोटिंग के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना में एकनाथ शिंदे के साथ कई विधायक नाराज़ हैं.  जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के साथ पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा, अलिबाग के विधायक महेंद्र दलवी, भिवंडी ग्रामिण के विधायक शांताराम मोरे भी हैं. 

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में अघाड़ी गठबंधन में हार से नाराजगी केवल शिवसेना खेमे में नहीं है कहा जा रहा है कि  बालासाहेब थोराट विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 

विधान परिषद चुनाव में क्या हुआ ?
महाराष्ट्र में राज्य सभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी BJP ने बड़ा उलटफेर करते हुए 10 में पांच सीट पर जीत हासिल कर ली. इस चुनाव में बड़ी बात ये रही कि शिवसेना और कांग्रेस में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई, जिससे बीजेपी का पलड़ा भारी पड़ गया. बीजेपी से जीतने वाले श्रीकांत भारतीय को 30 वोट, राम शिंदे को भी 30 वोट, प्रवीण दरेकर को 29 वोट मिले. वहीं उमा खापरे को 28 वोट  और प्रसाद लाड़ को 25 वोट मिले लेकिन दूसरी प्राथमिकता के आधार पर उन्हें विजय घोषित कर दिया गया.

वहीं महाविकास अघाड़ी की तरफ से शिवसेना के सचिन अहीर और अमाशा पाड़्वी जीते जबकि एनसीपी से एकनाथ खदसे और राम राजे नाइक निम्बालकर को  जीत मिली. लेकिन कांग्रेस को यहां बड़ा झटका लगा. मैदान में उसके दो उम्मीदवार थे, जिनमें भाई जगताप तो जीत गए लेकिन चंद्रकांत हंडोरे को कांग्रेस के ही कुछ विधायकों ने झटका दे दिया.  दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस में करीब पांच विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसकी वजह से उसकी हार हुई.