Home छत्तीसगढ़ Tata Steel, Reliance, Wipro के शेयर लुढ़के, फिर 52000 अंक के नीचे...

Tata Steel, Reliance, Wipro के शेयर लुढ़के, फिर 52000 अंक के नीचे आया Sensex




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Wipro Share के बारे में पुरे विस्तार से जानकारी

शेयर मार्केट कि बात हो और विप्रो कि बात ना हो ऐसा हो हि नहीं सकता। आईटी सेक्टर कि कंपनी कि बात करें तो इंफोसिस, टिसीएस के साथ इस कंपनी का भी नाम लिया जाता है वह है विप्रो कंपनी। आज इस आर्टिकल में हम Wipro Share Price और उसके टार्गेट के बारे में पुरें विस्तृत से चर्चा करेंगे चले देखते हैं।

Wipro Company के बारे में जानकारी

विप्रो कंपनी भारत कि सबसे बड़ी कंपनी में तिसरे नंबर पर आती है जो कि आयटी सेक्टर में कार्यरत हैं। इसका मुख्यालय बैंगलुरू शहर में मौजुद हैं। इसकी शुरुवात अजिम प्रेमचंदजी ने साल 1966 में कि थी। सुचना प्रोद्योगिकी में यह कंपनी कार्य करती हैं।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में तेज उछाल दर्ज किया गया है. गुरुवार की क्लोजिंग में उसके पिछले दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा था. इसके बाद शुक्रवार को बाजार वो बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 1 फीसदी तक तेजी दर्ज हुई थी. इंडेक्स 500 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़ा था. वहीं, एनएसई निफ्टी 16,700 से ऊपर चल रहा था. सुबह 10.03 पर सेंसेक्स 561.52 अंकों या 1.01% की तेजी के साथ 56,379.63 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 140.95 अंकों या 0.85% की बढ़त लेकर 16,768.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.