Home देश  ड्यूटी के दौरान फिसल गई महिला पुलिस कर्मी, सीएम शिंदे ने की...

 ड्यूटी के दौरान फिसल गई महिला पुलिस कर्मी, सीएम शिंदे ने की मदद




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ठाणे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे जिला कलेक्ट्रेट में ड्यूटी के दौरान फिसलकर गिर गईं एक महिला पुलिस कर्मी की मदद के लिए तुरंत दौड़ पड़े. आपदा प्रबंधन और आगामी पंढरपुर ‘वारी’ तीर्थ यात्रा पर बुधवार को बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कलेक्ट्रेट के एक कमरे से बाहर आ रहे थे, तभी एक महिला पुलिसकर्मी फिसलकर गिर गईं. जिससे उनकी उंगली में चोट लग गई. सीएम शिंदे तुरंत उनकी मदद करने के लिए दौड़े. उन्होंने उन्हें पीने के लिए पानी दिया और महिला कर्मी को इलाज के लिए एक बड़े अस्पताल ले जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह अस्पताल में एक डॉक्टर को फोन करके उन्हें महिला कर्मी का इलाज करने के लिए कहेंगे. उन्होंने पुलिस के एक अधिकारी से महिला कर्मी के साथ अस्पताल जाने को भी कहा. सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने 13 वारकरियों (भगवान विठ्ठल के भक्त) का इलाज करने के लिए भी संबंधित चिकित्सा अधिकारी से बात की थी. ये वारकरी मंगलवार को सांगली जिले के मिराज में सोलापुर जिले के पंढरपुर की ओर जाते समय घायल हो गए थे.

गौरतलब है कि वारकरियों को एक जीप ने टक्कर मार दी थी. ये सभी 10 जुलाई को पड़ने वाली आषाढ़ी एकादशी मनाने के लिए पंढरपुर जा रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके इलाज के लिए कोष की कोई कमी नहीं है. गौरतलब है कि एक खबर के मुताबिक ठाणे नगर निगम के शिवसेना के 66 पार्षद एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं. इन सभी पार्षदों के बुधवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात करने की सूचना सामने आई है. इसे शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है.