लखनऊ के लूलु मॉल अपने उद्घाटन केसाथ ही विवादों में घिर गया है। मॉल के अंदर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब हिंदू संगठनों ने सवाल उठाए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर मॉल के अंदर फिर से नमाज पढ़ी जाती है तो फिर वो विवश होकर यहां सुंदर का पाठ करेंगे। अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा है कि ‘साजिशन 70 फीसदी एक ही धर्म के लड़के व लड़कियों की भर्ती की जाती है। यह मॉल एक कट्टर सोच रखने वाले धर्म के व्यक्ति का है जिसके काफी मात्रा में काला धन उपयोग हो रहा है।’
हिंदू संगठनों का आरोप
हिंदू संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘एशिया के सबसे बड़े लुलु मॉल में उन्होंने 80 प्रतिशत मुस्लिम लड़कों को रखा है, 20 प्रतिशत हिंदु लड़कियों को काम पर रखा है। इसमें और भी मामले भी है। दूसरा जिस तरह के कल मॉल में नमाज पढ़ी गई बड़ी संख्या में, अगर ऐसा चलता रहा तो हम वहां पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और इससे हमें कोई नहीं रोक पाएगा।’
ये हैं मॉल की खूबियां
गोल्फ सिटी के अमर शहीद पथ पर स्थित 22 लाख वर्ग फुट में फैला लुलु मॉल भारत के कुछ सबसे बड़े ब्रांड का ठिकाना होगा। प्रत्येक आगंतुक के विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 बढ़िया रेस्तरां और कैफे हैं और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है, जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है। लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे गहने, फैशन और प्रीमियम घड़ी ब्रांड के साथ शादी की खरीदारी का भी क्षेत्र होगा। 11 स्क्रीन वाले पीवीआर सुपरप्लेक्स को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। मॉल 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक समर्पित बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा से लैस होगा।