Surat News: सूरत में पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया है. डीसीपी ने बताया, “ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त किए हैं और उसी क्रम में इसे नष्ट किया गया है.”
Gujarat Illegal liquor: गुजरात एक ड्राई स्टेट है, मतलब गुजरात में शराब की खरीद और बिक्री दोनों प्रतिबंधित है. बावजूद इसके अक्सर गुजरात में शराब पकड़ी जाती है. इस बीच सूरत में पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सूरत में जिला पुलिस ने पकड़ी गई 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया है. इस मामले में सूरत जोन-3 के DCP ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त किए हैं और उसी क्रम में इसे नष्ट किया गया है.”
गुजरात में बैन है शराब
आपको बता दें कि गुजरात में शराब पर कड़े प्रतिबंध हैं. गुजरात में शराब बनाने और इसके इस्तेमाल पर बैन के बावजूद राज्य में आए दिन शराब की पार्टी की खबर सामने आती रहती है. शराब के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए भेसन ग्राम (जिला जूनागढ़-सौराष्ट्र) के सरपंच ने ये तक घोषणा कर दी थी कि, यदि कोई नशा करता हुआ पकड़ा गया तो ग्राम पंचायत द्वारा दंडित किया जायेगा. शराब के कारण हुई मौत को लेकर उन्होंने कहा था, शराब के कारण 15 से 20 महिलाएं विधवा हो गई हैं क्योंकि पिछले दो वर्षों में उनके पति की मौत नशे की वजह से हुई थी.