Home मनोरंजन अजय देवगन और सूर्या को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, इन फिल्मों के लिए...

अजय देवगन और सूर्या को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, इन फिल्मों के लिए चुना गया बेस्ट एक्टर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के तहत बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

Ajay Devgn And Suriya Best Actor: नेशनल फिल्म अवार्ड 2022 (National Film Awards 2022) का एलान हो चुका है. जिसके तहत हिंदी फिल्म कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर सूर्या (Suriya) को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. दरअसल शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा गई है. जिसके तहत अजय देवगन और सूर्या के नाम पर मुहर लगी है. मालूम हो कि दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में इस अवॉर्ड समारोह को आयोजित किया गया. 

इन फिल्मों के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

गौरतलब है कि नेशनल फिल्म अवार्ड 2022 पर सभी की नजरे सुबह से ही बनी हुईं हैं. हिंदी सिनेमा जगत के लिए ये अवॉर्ड सबसे बड़ा माना जाता है. ऐसे में अजय देवगन और सूर्या को इस साल का बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. दरअसल अजय देवगन को साल 2020 में ड्रामा पीरियड फिल्म तान्हा जी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर ये राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. तो वहीं साउथ इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सूर्या को साल 2020 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म सोरराई पोटरु यानी उड़ान के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. ऐसे में इन दो दिग्गज अभिनेताओं ने इस साल नेशनल फिल्म अवार्ड में अपनी छाप छोड़ी है.

पिछले साल इन कलाकारों ने जीता ये अवॉर्ड

वहीं बात करें पिछले साल के नेशनल फिल्म अवार्ड National Film Awards) के बारे में तो हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मनोज वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं फिल्म पंगा और मणिकर्णिका के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और सूर्या (Suriya) के जिन फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. वे बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थीं.