Home अन्य कटिहार के एक घर में 40 नाग:सांप के काटने से हुई बच्ची...

कटिहार के एक घर में 40 नाग:सांप के काटने से हुई बच्ची की मौत, परिवार ने सपेरा बुलाया तो निकली सांपों की फैमिली




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कटिहार के एक घर से 40 सांप निकले हैं। दो दिन पहले एक बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया। जब सपेरे ने सांपों को निकालना शुरू किया तो घर के अलग-अलग हिस्सों से 40 नाग पकड़े गए। सभी को सुरक्षित रखा गया है और वनविभाग को जानकारी दे दी गई है। घटना करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव की है।

दरअसल, मंगलवार को मो. आफताब के घर पर बच्चे घर के आंगन में लुका छिपी खेल रहे थे। तभी आफताब की 5 वर्षीय बेटी तमन्ना खातून को एक सांप ने काट लिया। बच्ची ने तुंरत माता-पिता को बताया। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक जहर बच्ची के पूरे शरीर में फैल चुका था। इलाज शुरू होते ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बुधवार को बच्ची के परिजनों ने स्थानीय सपेरे को उस सांप को पकड़ने के लिए बुलाया गया। सपेरे ने जब घर में छानबीन की तो घर के अलग-अलग हिस्से से 40 सांप पकड़े गए। इनमें ज्यादातर छोटे हैं। इसकी सूचना मिलते ही घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुरुवार को भी सपेरे ने घर में सांप ढूढ़ने का प्रयास किया। पर उसे कोई कामयाबी नहीं मिली।

औरंगाबाद में 15 दिनों में 3 बार सांप ने बच्चे को काटा

कुछ दिन पहले औरंगाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था। 12 साल के एक बच्चे को 15 दिनों में 3 बार सांप ने काट लिया। तीनों ही बार बच्चे का इलाज कराया गया और वो ठीक हो गया। अब चौथी बार काटने के डर से परिवार वालों ने बच्चे को जहानाबाद में उसकी बुआ के घर भेज दिया है।

समस्तीपुर में सांपों का मेला

दो दिन पहले समस्तीपुर में सांपों का मेला लगा था। लोगों ने माता विषहरि का नाम लेकर लगाई डुबकी और हाथों में सांप लेकर निकले थे। सावन महीने की पंचमी को विभूतिपुर के सिंघिया घाट मेले पर देखा गया। जहां नाग पंचमी का उत्सव मनाया गया।