मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस घर को बेचकर इस साल सैन फ्रांसिस्को में सबसे महंगा घर बेचने का रिकॉर्ड भी बना अपने नाम कर लिया है. यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के नजदीक है.
नई दिल्ली. फेसबुक के को-फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग (Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg) ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने लग्जरी घर को बेच दिया है. साल 2012 में खरीदे इस घर को बेचकर मार्क ज़ुकरबर्ग ने तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमाया है. 7,000 वर्ग फीट से ज्यादा जगह में बने इस घर को ज़ुकरबर्ग ने 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये में बेचा है. मार्क ज़ुकरबर्ग ने इस घर को नवंबर 2012 में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपये में खरीदा था. ज़ुकरबर्ग के पास सिलिकॉन वैली, लेक ताहोए (Lake Tahoe) और हवाई (Hawaii) में कई अन्य लग्जरी घर हैं.
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज़ुकरबर्ग ने इस घर को बेचकर इस साल सैन फ्रांसिस्को में सबसे महंगा घर बेचने का रिकॉर्ड भी बना अपने नाम कर लिया है. यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट और ज़ुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के नजदीक है. इस घर का निर्माण 1928 में किया गया था. ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक आईपीओ आने के कुछ ही समय बाद यह घर खरीदा था. साल 2013 में ज़ुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान इस घर नया लुक देने पर करोड़ों डॉलर खर्च किए थे. इसमें लॉन्ड्री रूम, वाइन रूम, वेट बार और ग्रीनहाउस जैसे मोडिफिकेशन करवाए थे.
वर्ष 2022 में संपत्ति हुई आधी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मार्क ज़ुकरबर्ग की टोटल नेटवर्थ (Mark Zuckerberg Total Networth) 61.9 बिलियन डॉलर है. साल 2022 में ज़ुकरबर्ग की संपत्ति अब तक करीब 50 फीसदी कम हो चुकी है. इसका कारण इस साल आईटी शेयरों में आई भारी गिरावट है, जिसका असर फेसबुक और उसकी पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के ऊपर भी हुआ है. 26 जुलाई तक ज़ुकरबर्ग इस साल अब तक 63.5 बिलियन डॉलर यानी आधी से भी ज्यादा दौलत गंवा चुके हैं. नेटवर्थ में कमी आने के कारण ही कभी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल होने वाले ज़ुकरबर्ग अब खिसककर 17वें पायदान पर चले गए हैं.