मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो चीन की यांग ह्युान (Yang Huiyan) की कंपनी कंट्री गार्डन होल्डिंग्स को बीते साल आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा. आर्थिक संकट का सामना चीन के पूरे रियल एस्टेट सेक्टर को करना पड़ा, जिससे कंट्री गार्डन होल्डिंग्स भी ना बच सकी.
Asia’s New Richest Woman Savitri Jindal : 55 साल की सावित्री जिंदल की पहचान अब तक देश की सबसे अमीर महिला के रूप में होती थी, वहीं साधारण से दिखने वाली इस महिला का नाम अब एशिया तक में शुमार हो चुका है. सावित्री जिंदल भारत ही नहीं अब एशिया की सबसे अमीर महिला का टैग अपना नाम करवा चुकी हैं. पिछले दिनों सावित्री जिंदल अपनी संपत्ति में हुए जबरदस्त इजाफे की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थीं. वहीं एक बार फिर सावित्री जिंदल एशिया की सबसे अमीर महिला बन सुर्खियों में छा गई हैं. सावित्री जिंदल चीन की यांग ह्युान (Yang Huiyan) को पीछे छोड़ संपत्ति के मामले में नंबर एक के पायदान पर आ खड़ी हुई हैं.
चीन की यांग ह्युान (Yang Huiyan) की संपत्ति में हुई गिरावट
अब तक एशिया की सबसे अमीर महिला के नाम के रूप में चीन की यांग ह्युान (Yang Huiyan) का नाम सामने आता था, लेकिन चीन की यांग ह्युान (Yang Huiyan) की संपत्ति में करीब 11 अरब डॉलर की गिरावट के बाद ये खिताब सावित्री जिंदल को मिल गया है. सावित्री जिंदल 18 अरब डॉलर के साथ एशिया की सबसे अमीर महिला बनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन की यांग ह्युान (Yang Huiyan) की कंपनी कंट्री गार्डन होल्डिंग्स को बीते साल आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.
पिछले दिनों भी सावित्री रही थी चर्चा में
सावित्री जिंदल की संपत्ति दो साल पहले यानि 2020 में 4.8 अरब डॉलर हुआ करती थी वहीं उनकी संपत्ति पिछले दिनों करीब तीन गुना बढ़कर 17.7 अरब डॉलर पर आ पहुंची थी. उनकी संपत्ति में करीब 12 अरब डॉलर का इजाफा रहा था. फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2022 (Forbes Billionaire List 2022) की मानें तो देश की सबसे अमीर महिला सावित्री की विश्व रैंकिग में भी सुधार हुआ था, वह विश्व रैंकिंग में भी 126वें पायदान पर आ चुकीं थीं.