इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से दोपहर में स्पाइस जेट के विमान ने उड़ान भरी लेकिन बाद में उसके ऑटोपायलट मोड में दिक्कत के बाद उतार लिया गया. शाम को उदयपुर के लिए इंडिगो का विमान रवाना हुआ लेकिन इंजन में कंपन की शिकायत के बाद इसे भी लैंड करवा लिया गया.
हाइलाइट्स
दोनों विमानों में आई तकनीकी खराबी के मामले की जांच अब डीजीसीए करेगा.
दोनों ही विमानों को वापस सुरक्षित लैंड करवा लिया गया.
नई दिल्ली. विमानों में लगातार आ रही परेशानियों की खबरें आम सी होती दिख रही हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी हुआ. एयरपोर्ट से उड़ान भरे दो विमानों को तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटना पड़ा. हालांकि दोनों ही विमानों को सुरक्षित तौर पर लैंड करवा लिया गया और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से उदयपुर के लिए रवाना हुए इंडिगो एयरलाइंस और दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरे स्पाइस जेट के विमानों में तकनीकी खराबी मिली जिसके बाद इन्हें वापस लैंड करवा लिया गया.
इंडिगो के इंजन में कंपन
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उदयपुर के लिए उड़ान भरी ही थी कि पायलट को विमान के इंजन में कुछ कंपन महसूस हुई. जिसके बाद एटीसी को सूचित किया गया. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली उतरने के लिए कहा गया. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित लैंड हो गया है. डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उदयपुर जा रहा इंडिगो का ए320 नियो विमान उड़ान के दौरान दूसरे इंजन में कंपन के बाद वापस लौट गया. विमान को सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है.
स्पाइस जेट के विमान में खराब हुआ ऑटोपायलट
इससे पहले गुरुवार दिन में स्पाइसजेट का एक विमान दिल्ली से नासिक के लिए रवाना हुआ था. विमान के उड़ान भरने के बाद पायलट को ऑटोपायलट मोड में खराबी दिखी. जिसके बाद एटीएस को सूचित किया गया. बाद में विमान को वापस उतरने को कहा गया. डीजीसीए इस घटना की भी जांच करेगा. वहीं दोनों ही विमान में सवार यात्रियों को अन्य फ्लाइट्स में बुकिंग दी गई है जिससे वे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकें.