Happy Birthday Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें आज भी याद करते हैं. फिर चाहें फिल्म ‘कंपनी’ में उनके खतरनाक रोल की बात हो, ‘साथिया’ में उनका आकर्षक अंदाज हो या फिर ‘युवा’ में दमदार स्टाइल, एक्टर ने बड़ी ईमानदारी के साथ अपने हर एक रोल को निभाने की कोशिश की है. आइए, एक्टर के जन्मदिन पर उनके निभाए कुछ यादगार किरदारों के बारे में जानते हैं.
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने में यकीन रखते हैं. विवेक एक्टर के तौर पर दूर की सोचकर चलते हैं, जो उनके शिल्प को प्रभावशाली बनाता है. एक्टर आज अपना जन्मदिन (Vivek Oberoi Birthday) मना रहे हैं, आइए, विवेक की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिसमें उनकी शानदार अदाकारी की झलक मिलती है.
कंपनी: विवेक ने अपनी पहली फिल्म के लिए, राम गोपाल वर्मा जैसे निर्देशक के साथ काम करने का फैसला किया. एक्टर ने आरजीवी की ‘कंपनी’ के साथ शानदार शुरुआत की, जिसने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई.
युवा: उन्होंने मणिरत्नम की ‘युवा’ में अर्जुन का रोल निभाया था जो बाद में एक जिम्मेदार लीडर बन जाता है. विवेक ने अपने चरित्र की नब्ज पकड़ी और फिल्म में शानदार परफॉर्म करके दिखाया.
ओमकारा: जब विवेक ने विशाल भारद्वाज के साथ शेक्सपियर के नाटक पर बनी ‘ओमकारा’ में काम किया, तो उन्होंने फिर से अपनी प्रतिभा साबित की. उन्होंने ‘ओमकारा’ के भरोसेमंद साथी केशु फिरंगी की भूमिका निभाई थी.
रक्त चरित्र: विवेक ‘रक्त चरित्र’ के लिए एक बार फिर राम गोपाल वर्मा के साथ आए. उन्होंने फिल्म में एक ऐसे लड़के का रोल निभाया है, जिसके परिवार के सदस्यों की हत्या हो जाती है, जिससे उसका जीवन तबाह हो जाता है. फिर वह अपराध की दुनिया में कदम रखता है.
क्रिश 3: विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में काल के रोल से सभी को रोमांचित कर दिया था. फिल्म में दिखाया गया था कि उनके पास अद्भुत शक्तियां हैं जिसे वह मानव जाति के खिलाफ इस्तेमाल करता है और सुपरहीरो कृष (ऋतिक रोशन) से लड़ाई करता है.