Home खेल Asia Cup 2022: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर जीत से भारत का खेल...

Asia Cup 2022: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर जीत से भारत का खेल खत्म, आखिरी मैच से पहले ही टीम इंडिया ‘OUT’




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने एशिया कप के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है और भारत फाइनल की रेस से बाहर हो गया. पाकिस्तान की टीम खिताबी मुकाबले में 11 सितंंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मैच में हराया

नई दिल्ली. भारत के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद आखिर मैच से पहले ही खत्म हो गई. भारत के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत जरूरी थी. लेकिन, पाकिस्तान ने इसे पूरा नहीं होने दिया. इस तरह भारत की एशिया कप की खिताबी हैट्रिक पूरी करने का सपना चकनाचूर हो गया. भारत सुपर-4 राउंड के अपने पहले दो मैच पाकिस्तान और श्रीलंका से हार गया था. इस हार के साथ ही भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थी. भारत की सारी उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकी थी.अगर वो पाकिस्तान को हरा देता तो भारत को एक लाइफलाइन मिल जाती. अफगानिस्तान ऐसा करने की राह में बढ़ भी गया था. लेकिन, नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के मारकर न सिर्फ अफगानिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म कर दी, बल्कि भारत भी रेस से बाहर हो गया.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मैच में हराया

नई दिल्ली. भारत के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद आखिर मैच से पहले ही खत्म हो गई. भारत के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत जरूरी थी. लेकिन, पाकिस्तान ने इसे पूरा नहीं होने दिया. इस तरह भारत की एशिया कप की खिताबी हैट्रिक पूरी करने का सपना चकनाचूर हो गया. भारत सुपर-4 राउंड के अपने पहले दो मैच पाकिस्तान और श्रीलंका से हार गया था. इस हार के साथ ही भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थी. भारत की सारी उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकी थी.अगर वो पाकिस्तान को हरा देता तो भारत को एक लाइफलाइन मिल जाती. अफगानिस्तान ऐसा करने की राह में बढ़ भी गया था. लेकिन, नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के मारकर न सिर्फ अफगानिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म कर दी, बल्कि भारत भी रेस से बाहर हो गया.

पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 गेंद रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो गेंदबाज नसीम शाह रहे. पाकिस्तान को आखिरी 6 गेंद में 11 रन की दरकार थी. उसके 9 विकेट गिर चुके थे. हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, नसीम ने फजलहक फारुकी की लगातार 2 गेंद में 2 छक्के उड़ाकर पाकिस्तान को रोमांचतक जीत दिला दी. अब 11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका से होगी. दोनों ही टीमें दो-दो मुकाबले जीत चुकी है.