



वीवो Y52 5जी (2022) में कई कई खासियत है, जिसमें से एक इसकी 5जी टेक्नोलॉजी, 5000mAh बैटरी है. इसकी स्क्रीन को HD+ रेजोलूशन के साथ आती है, और ये फोन एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है, जानें क्या है इसकी कीमत…
हाइलाइट्स
इस फोन में 6.58 इंच का IPS LCD पैनल है, जो कि टियरड्रॉप नॉच के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल SIM, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC है.
वीवो Y52 5जी (2022) लॉन्च हो गया है. इस फोन में कई खासियत हैं, जिसमें से एक इसकी 5जी टेक्नोलॉजी है. ये 5000mAh बैटरी, और 48 मेगापिक्सल कैमरे जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है. बता दें कि वीवो Y52 5G को फिलहाल ताइवान में पेश किया गया है, और जान लें कि कंपनी ने मई 2021 में इस फोन को पेश किया था, जिसके फीचर्स बिलकुल ऐसे ही हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस…
इस फोन में 6.58 इंच का IPS LCD पैनल है, जो कि टियरड्रॉप नॉच के साथ आता है. इसकी स्क्रीन को HD+ रेजोलूशन के साथ 1080×2408 पिक्सल और 96% NTSC कलर गैमुट के साथ आता है. इस डिवाइस का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 पर्सेंट है.
मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर की बात की जाए तो इसमें 48 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और LED फ्लैश दिया जाता है. राइट साइड पर इसके पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
ये फोन एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है, जो कि फनटच OS 12 UI के साथ आता है. वीवो Y53 5G (2022) डायमेंसिटी 700 चिपसेट और 4जीबी रैम के साथ आता है. इस डिवाइस में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोSD कार्ड स्लॉट है, जो कि अडिशनल स्टोरेज के लिए है.
पावर के लिए वीवो के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल SIM, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, एक USB-C port, और 3.5mm audio jack मिलता है.
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो Vivo Y52 5G (2022) को TWD 7,990 (करीब 20,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है. ये फोन दो कलर ऑप्शन Dark Night और Glacier Blue कलर में पेश किया गया है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वीवो ये फोन भारत समेत दूसरे देशों में पेश करेगी या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |