Home छत्तीसगढ़ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सोनिया गांधी हुईं शामिल, कर्नाटक के सीएम बोले-...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सोनिया गांधी हुईं शामिल, कर्नाटक के सीएम बोले- ‘कोई असर नहीं पड़ेगा’




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अब अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो गई हैं. सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब वर्तमान में कर्नाटक से गुजर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी के जुड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बोम्मई ने इन दावों को खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की यात्रा के जवाब में अपने नेताओं की रैलियों और राज्यव्यापी दौरों की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी.

हाइलाइट्स

भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी हुईं शामिल
कर्नाटक के सीएम बोले- ‘कोई असर नहीं पड़ेगा’
7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब कर्नाटक से गुजर रही है

बेंगलुरु. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अब अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो गई हैं. सात सितंबर को कन्या कुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब वर्तमान में कर्नाटक से गुजर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी के जुड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बोम्मई ने इन दावों को खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की यात्रा के जवाब में अपने नेताओं की रैलियों और राज्यव्यापी दौरों की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी.

बोम्मई ने यात्रा में सोनिया, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के शामिल होने के कारण पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सभी दलों के नेताओं का अपने दल के लिए काम करना स्वाभाविक बात है. सोनिया गांधी ने आधा किलोमीटर पदयात्रा की और उसके बाद वह चली गईं. जहां तक हमारी बात है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है और इससे कोई असर नहीं पड़ता.’’ उन्होंने कांग्रेस की यात्रा के जवाब में भाजपा के नेताओं की रैलियों और राज्यव्यापी यात्रा की योजना बनाए जाने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इनकी योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी.

बोम्मई ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि छह रैली होंगी और यह उसी का हिस्सा होगा. हमने पहले ही इसकी योजना बना ली थी, लेकिन विधानसभा सत्र होने के कारण हमने दशहरे के बाद इसका आयोजन करने का फैसला किया.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कैबिनेट विस्तार पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के लिए नई दिल्ली जाएंगे, मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा, ‘‘मैं जाने से पहले आपको जानकारी दे दूंगा.’’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |