Amitabh Bachchans Birthday हिंदी फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी जन्मस्थली प्रयागराज मंगलवार रात केबीसी का अहम हिस्सा बना। कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी में इलाहाबाद में बिताए उनके बचपन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई
Amitabh Bachchans Birthday हिंदी फिल्मों के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी जन्मस्थली प्रयागराज मंगलवार रात केबीसी का अहम हिस्सा बना। कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी में इलाहाबाद में बिताए उनके बचपन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर के चौथी कक्षा के छात्र ओम श्रीवास्तव ने उनके बचपन की भूमिका निभाई है।
डाक्यूमेंट्री में आठ साल के अमिताभ की भूमिका निभाई चौथी कक्षा के छात्र ओम ने
हालांकि ओम टीवी क्रीन पर महज दो सेकेंड के लिए ही रहा। इस शो में अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इलाहाबाद, यहां के संगम में बिताए पलों की यादें ताजा कीं। साथ ही क्लाइव रोड स्थित उस पुराने बंगले की क्लिपिंग भी दिखाई गई जिसमें अमिताभ बच्चन, पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ कुछ समय तक रहे थे।
बेटे अभिषेक बच्चन ने पिता को दिलाई जलेबा और कड़ू का तेल की याद
केबीसी के शो में हाट सीट पर अमिताभ बच्चन और प्रमुख सीट पर अभिषेक बच्चन बैठे। अभिषेक बच्चन ने पिता से पूछा कि आठ साल का एक बच्चा, इलाहाबाद के संगम पर बैठा क्या सोचता है। इस पर हंसते हुए अमिताभ कहा कि जलेबी और दूध खाना है।
फौरन ही अभिषेक ने उन्हें याद दिलाया कि ‘ पा ‘ जलेबी नहीं जलेबा कहिये, उस समय वहां जलेबी को जलेबा कहा जाता था तो अमिताभ ने हामी भरी। इसके बाद अभिषेक ने यह भी कहा कि जब आप कड़ू का तेल लगाकर संगम में नहाते थे वह दिन भी याद कीजिए।
इससे पहले अमिताभ कुछ पलों के लिये तब भावुक हो गए जब 17 क्लाइव रोड के अलावा अन्य जिलों में जिन भी बंगलों में वे रहे वहां की क्लिपिंग दिखाई जाती रही। केबीसी में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन अभिषेक और जया बच्चन ने आकर और भी रंगीन कर दिया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |