PM Narendra Modi Badrinath Kedarnath Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को छठवीं बार बाबा केदार के और दूसरी बार भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। बदरी-केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा की। आज प्रधानमंत्री पहली बार बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
मास्टर प्लान पर अधिकारियों से चर्चा
जनसभा समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम में बीआरओ के गेस्ट हाउस में बनाए रात्रि प्रवास स्थल पर पहुंचे। जनसभा के तुरंत बाद यहां बदरीनाथ और माणा गांव में तेज बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है। अभी प्रधानमंत्री अपने आवास पर हैं और अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान पर चर्चा कर रहे हैं।
पीएम के भाषण की खास बातें
21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं। पहला- अपनी विरासत पर गर्व, दूसरा- विकास के लिए हर संभव प्रयास। पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि हमारे देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं। पहले देश में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना थी। लेकिन अब केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, काशी उज्जैन अयोध्या जैसे श्रद्धा के केंद्र अपनी भव्यता को दर्शा रहे हैं। देश में अब गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है। कहा कि पहले की सरकारों ने सीमांत के लोगों के सामर्थ्य को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया है। पीएम ने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और उसे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
बदरीनाथ में करेंगे रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ का यह छठा और बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। पीएम मोदी पहली बार आज बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह जवानों से भी मिलेंगे।
3400 करोड़ की कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की दी सौगात
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात दी। इसमें केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। माणा और मलारी की दो सीमांत सड़कें डबल लेन होंगी।
नए भारत के सपने को पूरा करने में उत्तराखंड देगा पूरा सहयोग- सीएम धामी
माणा गांव में जनसभा शुरू हो गई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी ने अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का सबसे पहले स्वागत अभिनंदन किया। कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज हमें प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नए भारत निर्माण के सपने में उत्तराखंड का अपना पूरा सहयोग देगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का लगाव उत्तराखंड से किस तरह का है, ये हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। हम धर्म और संस्कृति का उत्सव मना रहे हैं। भव्य केदार और दिव्य केदार बनने जा रहा है।
पीएम ने शुरू की मंदिर में पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और फिर पूजा अर्चना शुरू की। यहां पूर्जा-अर्चना करने के बाद वह बदरीनाथ धाम से आस्था पथ के साकेत चौक पहुंचेंगे।
ढाई घंटे केदारनाथ धाम में रहेंगे पीएम मोदी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ में लगभग ढाई घंटे रहेंगे और सुबह साढ़े दस बजे श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।