ग्रहण की स्थितियां जब मनुष्य को डराती हैं और उसके दिलोदिमाग पर अजीब असर डालती हैं तो जानवरों का क्या कहेंगे. उन्हें तो समझ में ही नहीं आता कि ये क्या हो गया. उनके व्यवहार से लेकर क्रियाकलाप में इसका साफ असर दिखता है. एक खास प्रजाति की बत्तख की दिल की धड़कन बढ़ जाती है तो चमगादड़ को लगता है कि उसकी सुबह इतनी जल्दी क्यों हो गई.
हाइलाइट्स
ज्यादातर जानवरों और पक्षियों का रूटीन सूर्य के हिसाब से शुरू होता है तो उनपर इसका ज्यादा असर
मछलियां ग्रहण के दौरान पानी में अजीब तरीके से तैरने लगती हैं नर्वस ब्रेकडाउन का शिकार हो जाती हैं
एक खास की किस्म की बत्तख की दिल की धड़कन असमान्य तौर पर इस स्थिति में डर के कारण बढ़ जाती है
ये तो साबित हो चुका है कि ग्रहण की स्थितियां मनुष्य के मूड अच्छा खासा असर डालती हैं. उनके व्यवहार के लेकर गतिविधियों तक में. ऐसा ही जानवरों को भी होता है. उनके तो दिनभर का रुटीन सूरज और चांद के हिसाब से होता है, जब वो दिन में अचानक रात जैसा वातावरण देखते हैं या रात में चांद को गायब पाते हैं उसका रंग बदला हुआ देखते हैं तो अचरज में पड़ जाते हैं. डरते हैं. तनाव में आ जाते हैं. ऐसे में उनका व्यवहार अजीब हो जाता है.
जो खगोलीय घटनाएं होती हैं, उसमें जानवरों पर सबसे ज्यादा असर सूर्य ग्रहण का पड़ता है. बहुत से जानवर समझ ही नहीं पाते कि ये क्या हो गया. उन्हें लगता है कि रात हो गई और वो अपने घर की ओर लौटने लगते हैं. जो पक्षी रात में जागते हैं, उन्हें लगता है कि आज उन्हें इतनी जल्दी क्यों जगना पड़ रहा है. ग्रहण के दौरान जानवर आमतौर व्यथित हो जाते हैं और ग्रहण खत्म होने के बाद बचे हुए दिन में वो तनावग्रस्त लगते हैं.
सूर्य ग्रहण तब पड़ता है जब सूरज, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं. जब सूर्य ग्रहण होता है और जो लोग इसे देख रहे होते हैं, उनमें अक्सर व्यवहार में असामान्य घटनाएं होती हैं.
मकड़ियां ब्रेकडाउन का शिकार हो जाती हैं
साइंस अलर्ट में स्टीव पोर्तगल की रिपोर्ट कहती है मकड़ी प्रजातियां ग्रहण के दौरान ब्रेक डाउन की शिकार हो जाती हैं. वो अपने ही जाले को तोड़ने लगती हैं. बेचैनी दिखाती हैं. एक बार ग्रहण बीत जाने के बाद, वे उन्हें फिर से बनाना शुरू कर देती हैं.
मछलियां और पक्षी भी बदहवास हो जाते हैं
मछलियां और पक्षी भी बदहवास होने लगते हैं. दोनों का व्यवहार अजीब हो जाता है. वो डल लगने लगते हैं और समझ में नहीं आता कि ये क्या हो गया. ग्रहण के समय वो घरों की लौटने लगते हैं. तो चमगादड़ को लगता है कि आज तो रात कुछ ज्यादा जल्दी ही हो गई तो वो उड़ना शुरू कर देता है.
हिप्पो सूखी जगह की ओर चल देता है
जिम्बाबवे में हिप्पो को ग्रहण के दौरान नदी छोड़ने के लिए बेचैन देखा गया, तब वो प्रजनन के लिए किसी सूखी जगह पर जाने की कोशिश करते हैं. जब वो आधे रास्ते में पहुंचते हैं तो ग्रहण खत्म हो जाता है, सूर्यग्रहण खत्म होने पर दिन के अंधेरे की जगह रोशनी वापस आ जाती है, तब हिप्पो तुरंत अपने आगे जाने के प्रयास बंद कर देते हैं.
चंद्र ग्रहण का असर
चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी परिक्रमा करने के दौरान सूरज के साथ एक सीध में आ जाएं. तब पृथ्वी इन दोनों के बीच में आ जाती है. तब पृथ्वी चांद पर पहुंचने वाली सूरज की रोशनी को रोक देती है , तब चांद की आभा लाल हो जाती है और चमक कम लगने लगती है. इसे ब्लड मून कहते हैं, ये तभी होता है चांद पूर्ण स्थिति में होता है. तब चंद्र ग्रहण से पैदा होने वाले असर से जानवरों का बच पाना संभव नहीं हो पाता. तब जानवर बदले हुए चांद को देखकर हैरान हो जाते हैं.
बंदर डर जाते हैं
वर्ष 2010 में एक अध्ययन अजारा के उल्लू बंदर प्रजाति पर किया गया-ये बंदर पूरी तरह से निशाचर प्रजाति है, यानि रात में जागने वाली. ये अर्जेंटीना में ही पाए जाते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान जैसे अंधेरा ज्यादा हो गया, उन्होंने खाने की तलाश बंद कर दी. बल्कि यों कहें कि खाना तलाश करने में उन्हें मुश्किल आने लगती है. तब उन्हें पेड़ों पर आगे बढ़ने में डर लगने लगता है.
बत्तख की दिल की धड़कन बढ़ने लगती है
सुपर मून के दौरान चांद ज्यादा चमकदार होता है तो वो 30 फीसदी ज्यादा चमकदार हो जाता है. ये तब आकाश में ज्यादा बड़ा भी नजर आता है. तब बत्तखों के व्यवहार में बदलाव दिखने लगता है. वैज्ञानिकों ने जंगली बर्फीली बत्तख गीज में एक छोटी सी डिवाइस फिट की तो पाया सुपर मून के दौरान उनके दिल की धड़कन बढ़ जाती है , साथ ही शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है, जबकि दिन के समय उनकी हालत एकदम सामान्य रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |