DU Admission 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय की पहले राउंड की काउंसलिंग में एडमिशन नहीं ले सके हैं तो चिंता की बात नहीं है. डीयू इन छात्रों के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग भी करा सकता है. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्पॉट राउंड में भी छात्रों को एडमिशन तभी मिल सकता है जब सीटें रिक्त हों.
DU Admission 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है. डीयू में एडमिशन के लिए कांउसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटें रिक्त रहती हैं एक स्पॉट राउंड भी हो सकता है. इस राउंड में उन छात्रों को एडमिशन मिलेगा जिन्होंने पहली काउंसलिंग में एडमिशन नहीं लिया था. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्पॉट राउंड में भी छात्रों को एडमिशन तभी मिल सकता है जब सीटें रिक्त हों. इसके साथ डीयू की हेल्पलाइन पर भी बताया गया है कि छात्रों के लिए एडमिशन के विकल्प बंद नहीं हुए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक 59 हजार छात्र एडमिशन ले चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, छात्र दूसरी काउंसलिंग में अपग्रेड का विकल्प नहीं चुन पाएंगे, क्योंकि उन्होंने पहली काउंसलिंग में एडमिशन नहीं लिया है. इन छात्रों के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं है. एडमिशन ब्रांच की की प्रमुख प्रो. हनीत गांधी ने छात्रों को सलाह दी है कि एडमिशन से संबंधित सभी अपडेट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.
मिड एंट्री से भी ले सकेंगे दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए मिड एंट्री का भी प्रावधान रखा है. निर्धारित समय के दौरान किसी कारणवस सीएसएएस 2022 के लिए आवेदन नहीं कर सके उम्मीदवार मिड एंट्री में भाग ले सकते हैं. इसके लिए 1000 रुपये शुल्क चुकाना होगा. हालांकि मिड एंट्री एडमिशन पर तभी विचार किया जा सकता है जब किसी कारण से पहले एडमिशन नहीं लिया गया हो.