Home नौकरी DRDO CEPTAM 2022 : डीआरडीओ में स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर 1000...

DRDO CEPTAM 2022 : डीआरडीओ में स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर 1000 से अधिक वैकेंसी, 7 नवंबर से शुरू होगा आवेदन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

DRDO CEPTAM 2022 : डीआरडीओ में स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है. डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती 2022 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. डीआरडीओ की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी. डीआरडीओ में भर्ती होने के बाद अच्छी सैलरी मिलेगी.

DRDO CEPTAM 2022 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड I, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, डीआरडीओ सीईपीटीएएम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 दिसंबर 2022 होगी. इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. डिटेल जानकारी के लिए डीआरडीओ की वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती 2022 : कितनी मिलेगी सैलरी

स्टेनोग्राफर ग्रेड- I- लेवल 6 (रु. 35400 – 112400)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- (जेटीओ) स्तर 6 (रु. 35400 – 112400)
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II- लेवल 4 (रु. 25500- 81100)
प्रशासनिक सहायक ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
स्टोर असिस्टेंट ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
सुरक्षा सहायक ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
वाहन ऑपरेटर ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
फायरमैन -लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)

आयु सीमा

18 से 30 साल

कैसे होगा सेलेक्शन

टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
टियर-2 ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट आदि
टियर-3- डिस्क्रिप्टिव पेपर