CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 31 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CTET 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 31 अक्टूबर से शुरू होगी. सीटीईटी 2022 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन करना है. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 है. जबकि आवेदन शुल्क 25 नवंबर तक जमा किया जा सकेगा.
सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स (एक पेपर)1000 रुपये
सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स (दोनों पेपर)- 1200 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग (एक पेपर)-500 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग (दोनों पेपर)-600 रुपये
आवश्यक योग्यता
सीटीईटी के लिए उम्मीदवारों को बीएड या डीएलएड किया होना चाहिए. सीटीईटी सिलेबस, भाषा, आवेदन की योग्यता सहित अन्य जानकारियां डिटेल में विस्तृत बुलेटिन जारी होने के बाद मिलेंगी.