Home जानिए भारत में जल्द लॉन्च होगा Amazfit Band 7, 28 दिन चलेगी बैटरी,...

भारत में जल्द लॉन्च होगा Amazfit Band 7, 28 दिन चलेगी बैटरी, जानिए कितनी होगी कीमत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Amazfit Band 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. बैंड एक हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर से लैस है. इसके अलावा अपकमिंग वियरेबल में 1.47-इंच एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है.

हाइलाइट्स

Amazfit Band 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है.
Amazfit Band 7 में एक रेक्टेंगूलर 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.
Amazfit Band 7 में 232mAh की बैटरी यूनिट दी गई है

नई दिल्ली. अमेजफिट भारत में अपना बैंड 7 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बैंड को इस साल जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. आगामी प्रोडक्ट भारत में बेचा जाने वाला कंपनी का पहला फिटनेस बैंड होगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से बैंड के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. Amazfit के अपकमिंग वियरेबल में 1.47-इंच एचडी एमोलेड डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर, इनबिल्ट अमेजन एलेक्सा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Amazfit Band 7 एक रेक्टेंगूलर 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजोलूशन 198×368 पिक्सेल और पिक्सेल डेंसिटी 282 पीपीआई है. वियरेबल 5ATM वाटर रेसिसटेंट रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि इसे स्विमिंग डेटा को ट्रैक करने के लिए भीपहना जा सकता है और इसे 50 मीटर तक पानी में डुबोया जा सकता है.

120 स्पोर्ट्स मोड
लिस्टिंग से पता चलता है कि Amazfit Band 7 एक हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर से लैस है. यह एक टैप से तीनों मेट्रिक्स को ट्रैक कर सकता है. लिस्टिंग के अनुसार वियरेबल में 120 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. बैंड में 8 कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ 50 से अधिक वॉच फेस भी दिए गए हैं.

28 दिन की बैटरी लाइफ
Amazfit Band 7 में 232mAh की बैटरी यूनिट दी गई है, जो डिवाइस को सामान्य उपयोग करने पर 18 दिनों तक और बैटरी सेवर मोड के तहत 28 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करेती है. साथ ही Amazfit Band 7 में बिल्ट-इन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट की सुविधा की भी पुष्टि की गई है. अमेजफिट बैंड 7 को ब्लूटूथ के माध्यम से Android और iOS दोनों डिवाइसेस के साथ जोड़ा जा सकता है.

अमेजफिट बैंड की कीमत
Amazfit Band 7 ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर में उपलब्ध हो सकता है. फिलहाल भारत में Amazfit Band 7 की कीमत सामने नहीं आई है.लेकिन कंपनी Amazfit Band 7 की वैश्विक कीमत 49.99 डॉलर (लगभग 3,650 रुपये) में पेश किया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी|