Home राजनीति गुजरात AAP चीफ गोपाल इटालिया और मनोज सोरठिया किस सीट से लड़ेंगे...

गुजरात AAP चीफ गोपाल इटालिया और मनोज सोरठिया किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, अरविंद केजरीवाल ने बताया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में आदम आदमी पार्टी के स्टेट यूनिट के चीफ गोपाल इटालिया भी चुनाव लड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे.

हाइलाइट्स

गुजरात आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया लड़ेंगे सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव.
मनोज सोरठिया करंज सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर किया ऐलान.

नई दिल्ली: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) में आम आदमी पार्टी के राज्य इकाई के मुखिया गोपाल इटालिया किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया कि गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उन्होंने मनोज सोरठिया के भी करंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से ओर प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी. दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं.’

AAP 130 से अधिक उम्मीदवारों का कर चुकी है ऐलान

आम आदमी पार्टी (आप) ने अब तक गुजरात चुनाव के लिए अपने 130 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली है. बता दें कि गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर महीने में क्रमश: एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पार्टी ने पिछले साल सूरत नगर निगम में 27 सीटें जीती थीं.