Home स्वास्थ रात की खांसी बन सकती है परेशानी का सबब, जानें इसके कारण...

रात की खांसी बन सकती है परेशानी का सबब, जानें इसके कारण और उपचार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Night Cough: कई लोगों को रात के समय खांसी आने लगती है. रात में खांसी आना आमतौर पर सामान्‍य है लेकिन कई बार ये किसी गंभीर समस्‍या का संकेत भी हो सकता है. रात में खांसी आने से छाती व गले में दर्द, बैचेनी और सांस लेने में परेशानी आ सकती है. खांसी आने के कई कारण हो सकते हैं जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.

हाइलाइट्स

रात में खांसी आने से छाती में दर्द और जकड़न महसूस हो सकती है.
रात में खांसी आना किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है.
अधिक खांसी आने पर शहद और अदरक का रस लिया जा सकता है.

Night Cough:  रात में होने वाली खांसी दिन में होने वाली खांसी से अधिक कष्‍टकारी और दर्दनाक हो सकती है. रात की खांसी अक्‍सर सोते समय आती है जिस वजह से सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द और जकड़न की समस्‍या महसूस हो सकती है. रात की खांसी गले में म्‍यूकस या बलगम के फंसने के कारण आती है. खांसी आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे साइनस, पॉल्‍यूशन, एलर्जी या बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन. इनके अलावा ये किसी बड़ी समस्‍या को भी बढ़ा सकती है जिसके लक्षणों को जानना जरूरी है.

पोस्‍ट नेसल ड्रिप
पोस्‍ट नेसल ड्रिप जिसे अपर एयरवे कफ सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है. ये पुरानी खांसी के सबसे आम कारणों में से एक है. ये खांसी गले में फंसे म्‍यूकस के टपकने के कारण हो सकती है. इससे गले में गुदगुदी होती है और खांसी ट्रिगर कर सकती है. आंखों में खुजली, छींकना और कन्‍जक्‍शन पोस्‍टनेसल ड्रिप के लक्षण हो सकते हैं.

अस्‍थमा
अस्थमा ये पीड़ित लोगों के एयरवेज में सूजन होती है जिससे सांस लेने में कठिनाई के साथ घरघराहट और खांसी भी हो सकती है. अस्‍थमा में खांसी रात और सुबह के समय होती है. खांसी के अलावा सांस लेने में तकलीफ और जकड़न हो सकती है.

गैस्‍ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्‍स डिजीज
जीआरडी तब होता है जब पेट में एसिड आपके एसोफैगस में वापस आ जाता है. यदि केवल रात में खांसी आ रही है तो एसिड रिफ्लक्‍स इसके लिए जिम्‍मेदार हो सकता है. जब रात को सोने के लिए लेटते हैं तो पेट में एसिड घूमता है और गले की नसों में आकर खांसी का कारण बनता है. इस स्थिति में सांस लेने में कठिनाई और छाती में दर्द हो सकता है.

निमोनिया
निमोनिया होने पर कई बार रात में सोते वक्‍त खांसी आ सकती है. निमोनिया में बुखार, ठंड, सांस लेने में परेशानी और छाती में दर्द की समस्‍या हो सकती है. निमोनिया एक बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन है जो धीरे-धीरे शरीर में बढ़ सकता है.

रात में खांसी आने पर करें उपचार
–         शहद और अदरक के रस कर करें सेवन
–         गर्म पानी का करें सेवन
–         कफ सीरप लें
–         खुली हवा में टहलें
–         नेबुलाइजर का इस्‍तेमाल करें
–         स्‍टीम लें
–         लॉन्‍ग का सेवन करें

रात में खांसी आना सामान्‍य है लेकिन अधिक खांसी आने पर इसका सही इलाज करना आवश्‍यक है. रात में खांसी आने पर घरेलू चीजों का सेवन भी किया जा सकता है.