Sarkari Naukri Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस अभियान के माध्यम से एएसओ, कानूनगो, अमीन एवं क्लर्क के 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.
Sarkari Naukri Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार में उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस अभियान के माध्यम से एएसओ, कानूनगो, अमीन एवं क्लर्क के 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए अब आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है. बता दें कि पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर 16 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. ऐसे में अब तक भर्ती के लिए अप्लाई न कर पाने वाले पात्र उम्मीदवार जल्द अपना आवेदन जमा कर लें.
इससे पहले भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के तहत कुल 10,101 वैकेंसी भरी जानी है. पदों के अनुसार वैकेंसी डिटेल कुछ इस प्रकार है-
एएसओ – 355
कानूनगो – 758
अमीन – 8244
क्लर्क – 744
वेतन
एएसओ पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 59,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. वहीं कानूनगो के लिए 36,000, अमीन के लिए 31,000 और क्लर्क के लिए 25,000 रुपये मानदेय निर्धारित है.
अनिवार्य योग्यता
एएससओ – सिविल इंजीनिरिंग में ग्रेजुएशन के साथ 2 वर्ष का कार्य अनुभव
कानूनगो व अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा साथ ही कानूनगों के लिए 2 वर्ष का कार्य अनुभव
क्लर्क – ग्रेजुएशन
आयु सीमा
एएसओ – 21 से 37 वर्ष
कानूनगो व अमीन – 18 से 37 वर्ष
क्लर्क – 21 से 40 वर्ष