Home छत्तीसगढ़ सक्ती : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने एडीबी रोड जैजैपुर का किया...

सक्ती : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने एडीबी रोड जैजैपुर का किया औचक निरीक्षण




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार और कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा-निर्देशन में जिले के सड़कों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने एडीबी द्वारा कचंदा मोड़ जैजैपुर से कचंदा तक का औचक निरीक्षण किया।जिसमें एडीबी के ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे कार्य में मशीनरी कार्य दिखाई नहीं देने एवं धीमि प्रगति पर उनके विरुद्ध बहुत नाराजगी व्यक्त करते हुए गति से निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य का बारिकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा उपस्थित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने सड़क संधारण कार्यस्थल पर निर्माण के लिए उपयोग किए जा रहे डामरयुक्त सामग्री में डामर के प्रतिशत की जांच करते हुए उसके चौड़ाई तथा मोटाई का भी पेवर यंत्र से परीक्षण करवाया। बन रहे सड़क को कम्प्रेसर मशीन से व्यवस्थित रूप से समतल करने के निर्देश दिए। वही लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग द्वारा सक्ती जिले में बारिश के कारण खराब हुए सभी सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जाएगा तथा जिले के समस्त सड़कों के मरम्मत कार्यों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।और इसके तहत एडीबी रोड का नापजोक के दौरान कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, जनपद पंचायत सीओ,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, और ठेकेदार उपस्थित थे।