Home छत्तीसगढ़ धमतरी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कल, विभिन्न विधाओं में...

धमतरी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कल, विभिन्न विधाओं में 950 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिले के युवाओं को सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जोड़ने तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आगामी 30 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय आमातालाब के पास स्थित बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सफल रहे लगभग 950 कलाकार और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे।
बताया गया है कि 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में प्रतिभागी दो आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे। इसमें 15 से 40 वर्ष और 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके तहत 18 सांस्कृतिक विधाएं लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी/कर्नाटक), शास्त्रीय वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम) गिटार, मणीपुरी, ओडिशी, भरतनाट्यम्, कत्थक, कुचीपुड़ी और वक्तृत्व कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा, नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर), चित्रकला (छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्रण), वाद-विवाद (तात्कालिक/समसामयिक विषय) क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। रॉक बैंड सीधे राज्य स्तर पर शामिल किया जाएगा। इस साल कुश्ती खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।