Home जानिए OnePlus 11 का पहला लुक आया सामने, कंपनी ने कंफर्म कर दिए...

OnePlus 11 का पहला लुक आया सामने, कंपनी ने कंफर्म कर दिए ये फीचर्स और डिज़ाइन


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

OnePlus 11: वनप्लस 11 को भारत में 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, और उससे पहले ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल तस्वीरों का खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं फोन किन फीचर्स और डिज़ाइन के साथ आएगा.

हाइलाइट्स

फोटो में एक मॉडल ग्रीन कलर में दिखाई दे रहा है जबकि दूसरा सैंडस्टोन फिनिश के साथ आता है.
वनप्लस 11 में एलईडी फ्लैश के साथ तीन सेंसर के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है.
स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन होने की पुष्टि हो गई है.

OnePlus 11: वनप्लस 11 भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है, और चीन में इस फोन अगले महीने 4 जनवरी को पेश किया जाएगा. इस फोन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और अब ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने वनप्लस 11 के के डिज़ाइन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी को कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने वनप्लस 11 की ऑफिशियल फोटो जारी की हैं, जिसमें फोन के पूरे रियर पैनल डिज़ाइन को देखा जा सकता है. फोटो में एक मॉडल ग्रीन कलर में दिखाई दे रहा है जबकि दूसरा सैंडस्टोन फिनिश के साथ आता है.

कलर के अलावा, वनप्लस 11 की ऑफिशियल फोटो से स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन का पता चलता है. साथ ही ये भी देखा जा सकता है कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर वापस आ रहा है.

इतना ही नहीं वनप्लस 11 में एलईडी फ्लैश के साथ तीन सेंसर के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है. कंपनी ने पहले कंफर्म किया था कि फोन में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस देने के लिए हैसलब्लैड के साथ साझेदारी की है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए Hassleblad के साथ साझेदारी की है.

लीक हुए फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 11 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है.

फोटो में ये भी देखा जा सकता है कि वनप्लस 11 एक स्लीक डिजाइन पेश करेगा और साइड कर्व्ड होंगे, जिससे यूज़र्स फोन को आराम से हाथ में ले सकेंगे.

फिलहाल कंपनी ने अभी तक फोन के फ्रंट डिज़ाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अफवाहों की मानें तो फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल नॉच के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है.

कितनी हो सकती है कीमत
इसके अलावा खास बात ये है कि स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन होने की पुष्टि हो गई है. कीमत की बात करें तो फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रीमियम रेंज का फोन होगा, जिसकी कीमत 55,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होगी.