Nepal Aircraft Crash : एयरपोर्ट ऑथरिटी ने दावा किया है कि विमान हादसा मौसम की खराबी के चलते नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ.
विमान हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के साथ संपर्क में है विदेश मंत्रालय
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास पोखरा विमान हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के साथ संपर्क में है. फिलहाल दुर्घटनास्थल से निकाले गए शवों के पहचान की कवायद चल रही है. इसके बाद ही पार्थिव शरीर भेजने के संबंध में आगे की कोई प्रक्रिया तय होगी.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिन पीड़ितों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है उन सभी के परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन सब पीड़ित परिवारों को शक्ति और साहस दे.
नेपाल प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की होगी डीएनए सैंपलिंग
नेपाल प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की डीएनए सैंपलिंग की जाएगी. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव को रिकवर कर लिया गया है. रिकवर किए गये जिन शवों को पहचाना मुमकिन नहीं है, नेपाल सरकार उन शवों की डीएनए सैंपलिंग कराने जा रही है. इसलिए मारे गए लोगों के शव हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू भेजे जाएंगे.
नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
विमान हादसे पर नेपाली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे.
पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा
नेपाल विमान हादसे को लेकर नागेन्द्र घिमिरे के निर्देशन में पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा की गई है, जो दुर्घटना की जांच करेगी. इस कमेटी में पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव नागेन्द्र घिमिरे, हवाई उडान विज्ञ दीपक प्रसाद बांस्तोला, अवकाश प्राप्त सीनियर पायलट सुनिल थापा और हवाई मेन्टेनेन्स क्षेत्र के इन्जिनियर टेकराज जंग थापा को कमिटी में रखा गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. काठमांडू के लिए हेल्पलाइन नंबर +977-9851107021 और पोखरा के लिए +977-9856037699 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
अबतक 35 शवों को बरामद
नेपाल पुलिस के मुताबिक अबतक 35 शवों को बरामद किया जा चुका है और अभी यह संख्या और बढ़ सकती है. येति एयरलाइंस का विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था. पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आ रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां अफरा-तफरी का माहौल है, बचावकर्मी विमान में लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई.
स्थानीय अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि मलबे में आग लगी हुई थी और बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुदत्त ढकाल ने कहा, “रेस्क्यू टीम और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं. सभी एजेंसियां पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.