Home छत्तीसगढ़ जगदलपुर : जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत छटवीं में प्रवेश हेतु आवेदन...

जगदलपुर : जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत छटवीं में प्रवेश हेतु आवेदन 10 फरवरी तक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक सभी विद्यार्थियों से आवेदन पत्र 10 फरवरी 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 
    इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। नई सोच के साथ बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करते. हुए प्रतिस्पर्धी बनाना तथा बर्हिमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए अवसर प्रदान करना है। इसके अंतर्गत छ.ग. राज्य के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश कराया जाता है, एवं शाला का पूर्ण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाता है। योजनान्तर्गत कक्षा 12 वीं तक अध्ययन की सुविधा होती है।
    इस योजना के तहत विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग का स्थायी जाति निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त संस्था में कक्षा 5वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना आवश्यक है तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी चयन परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे।
    पिता या पालक की आय समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू. 2.50 लाख से अधिक न हो तथा निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए।

    इस योजाना के अंतर्गत सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत
विद्यार्थियों विद्यार्थियों का चयन ही किया जाएगा। अर्थात् ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों से कक्षा 4थी उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। नगर पालिका तथा नगर निगम क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी योजना का लाभ लेने हेतु पात्र नही होंगे। छात्र-छात्रा जिस जिले के मूल निवासी हो, उसी जिले में आवेदन की पात्रता होगी। 
कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वी के स्तर का विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी एवं पर्यावरण पर आधारित 100 आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 20-20 अंक के प्रश्न रहेंगे इस हेतु 120 मिनट का समय होगा।
    निर्धारित आवेदन पत्र में विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र शाला में जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 10 फरवरी को शाम 5 बजे तक, शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का परीक्षण एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रेषण 13 फरवरी तक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में कार्यालयीन समय में 17 फरवरी तक जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र का अग्रेषण शाला प्रमुख द्वारा किया जाएगा। शाला प्रमुख द्वारा आवेदन के अग्रेषण के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थी समस्त योग्यता यथा शैक्षणिक योग्यता, स्थाई जाति, निवास एवं आय संबंधी शर्तें पूर्ण करता है। अधूरे आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।