SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification: 10वी पास युवाओं के लिए एसएससी शानदार अवसर लेकर आया है. कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके माध्यम से आयोग ने MTS के 10,880 एवं हवलदार के 529 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.
SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification: 10वी पास युवाओं के लिए एसएससी शानदार अवसर लेकर आया है. कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके माध्यम से आयोग ने MTS के 10,880 एवं हवलदार के 529 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए भर्ती के लिंक पर जाकर उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरना होगा और शुल्क जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है. वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2023 है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
एमटीएस एवं हवलदार पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार हैं की उम्र 18-25 वर्ष होनी चाहिए. हांलाकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हांलाकि हवलदार पदों के लिए परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी भी देनी होगी. जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 15मिनट में 1600 मीटर चलना होगा. तो महिला उम्मीदवारों को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी.