Home खेल IND vs NZ: रायपुर में पहली बार खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला, जानें...

IND vs NZ: रायपुर में पहली बार खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला, जानें पिच का मिजाज और इतिहास




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

India vs New Zealand: शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम साल 2008 में बनकर तैयार हुआ. लेकिन यहां अबतक कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. इस बीच आईपीएल के कुल छह मैच खेले गए हैं. यही नहीं यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के कई ऐतिहासिक मुकाबले आयोजित हो चुके हैं.

हाइलाइट्स

रायपुर के स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा इंटरनेशनल मैच
जानें पिच का मिजाज और इतिहास
यहां आईपीएल के खेले गए हैं कुल 6 मुकाबले

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी केवल एक ही मंशा होगी, वह है जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना. वहीं मेहमान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बने रहने का प्रयास करेगी. ऐसे में दूसरा वनडे मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. मैच से पूर्व बात करें शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास के बारे में तो वह कुछ इस प्रकार है-

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास:

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम साल 2008 में बनकर तैयार हुआ. लेकिन यहां अबतक कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. इस बीच आईपीएल के कुल छह मैच खेले गए हैं. यही नहीं यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के कई ऐतिहासिक मुकाबले भी आयोजित हुए हैं.

बल्लेबाजों के लिए मददगार नहीं है रायपुर की पिच:

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत की अन्य पिचों की तरह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है. लेकिन गेंदबाजों की यहां बल्ले बल्ले रही है. मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता जाता है पिच और धीमी होती जाती है. इस बीच स्पिनर्स को खूब मदद मिलती है. तेज गेंदबाज भी अपनी स्लोअर और अन्य वैराइटी के गेंदबाजों से विपक्षी बल्लेबाजों को बांध गुमराह कर सकते हैं.

आईपीएल में कुछ ऐसा रहा पिच का बर्ताव:

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच टीमों द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 164 रन का है. इस बीच औसत स्कोर 149.6 रहा है. हालांकि ये आंकड़े टी20 प्रारूप के हैं.