Home जानिए Board Exams 2023: नोट करें पीएम मोदी के खास मंत्र, बोर्ड परीक्षा...

Board Exams 2023: नोट करें पीएम मोदी के खास मंत्र, बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट क्लास में होंगे पास


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Board Exams 2023, Pariksha Pe Charcha, PM Modi: साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Exam Warriors नाम की किताब लिखी थी. इसमें उन्होंने बोर्ड परीक्षा से पहले बच्चों को प्रोत्साहित करने व अच्छे अंक हासिल करने के टिप्स साझा किए थे. बोर्ड परीक्षा 2023 से पहले जानिए पीएम मोदी के कुछ स्पेशल टिप्स (PM Narendra Modi).

नई दिल्ली (Board Exams 2023, PM Modi). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं का दौर शुरू होने से पहले ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं (PPC 2023). इसके जरिए वे बच्चों को परीक्षाओं का डर खत्म करने और बेहतर मार्क्स स्कोर करने के टिप्स देते हैं. इस साल परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2023) कार्यक्रम 27 जनवरी, शुक्रवार को होगा.

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेशल कार्यक्रम का छठा संस्करण होगा (PM Modi News). साल 2018 में पीएम मोदी की ‘एग्जाम वॉरियर्स’ (Exam Warriors) नाम की किताब प्रकाशित हुई थी. इसमें भी परीक्षाओं के दौरान होने वाली कठिनाइयों व उनसे निपटने के आसान टिप्स साझा किए गए हैं. बोर्ड परीक्षा 2023 से पहले जानें पीएम मोदी के खास टिप्स (PM Narendra Modi Exam Tips).

1- PM Modi के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करना चाहिए. इससे परीक्षा का तनाव कम होगा और आपकी तैयारी बेहतर होगी.
2- कोई भी परीक्षा अपनी क्षमता दिखाने का एक तरीका है. इसलिए इससे घबराएं नहीं. परीक्षा के दौरान सकारात्मक रहते हुए अपना बेस्ट दें. अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से अपनी तुलना न करें.
3- अपनी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ (Exam Warriors) में पीएम मोदी ने लिखा है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से योग करें और फिजिकल एक्टिविटीज में भी शामिल हों. इससे सेहत अच्छी होने के साथ ही स्ट्रेस फ्री भी रह सकेंगे.
4- खुद पर विश्वास रखें और और इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के अंक ही सब कुछ नहीं होते हैं.
5- पढ़ाई करते समय नोट्स जरूर बनाएं. इस दौरान आप जो भूल रहें हो, उसे लिखें और रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें.
6- खुद को मोटिवेट करें, अपनी कमजोरियां समझें और उन्हें दूरे करने की कोशिश करें.
7- अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. पीएम मोदी की किताब में लिखा है कि मन और दिमाग को संतुलित रखना बहुत जरूरी है.
8- हमेशा खुश रहें और पढ़ाई अच्छे मूड के साथ करें. यह सोचकर तैयारी करें कि आप परीक्षा में जरूर सफल होंगे.