Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के 2 फरवरी को भर्रेगांव में आयोजित...

राजनांदगांव : कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के 2 फरवरी को भर्रेगांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के 2 फरवरी को भर्रेगांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

– गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की

– मोतियाबिंद के मरीजों का चिन्हांकन करने के कार्य में गति लाने कहा

– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

राजनांदगांव 24 जनवरी 2023।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 फरवरी को भर्रेगांव में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने इसके आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के लिए उन्होंने बैठक व्यवस्था, माईक, आमंत्रण, स्वल्पाहार, बेरिकेटिंग, सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस की शाम 5 बजे अमृत द्वार का लोकार्पण किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए अमृत द्वार का निर्माण किया गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को शाम 4 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंधत्व निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा उद्याचल के साथ मिलकर अभियान चलाना है। मोतियाबिंद के मरीजों का चिन्हांकन करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बिहान मेला का आयोजन 8 फरवरी को राजनांदगांव में किया जाएगा। 10 फरवरी को कलस्टरवार गौठान मेला का आयोजन करने के निर्देश दिए। गौठान मेला में वर्मी कम्पोस्ट बिक्री के लिए रखें साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उक्त निर्देश आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास, कांजी हाउस की जानकारी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, आवर्ती चराई, धान उपार्जन एवं जारी का विवरण, लिगेसी वेस्ट, एसटीपी, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध की गई कार्रवाई, गोधन न्याय योजना अंतर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों में पैरादान की जानकारी, सी-मार्ट, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, चिटफंड आवेदनों, ऑनलाईन कोचिंग, रामायण मंडली की जानकारी, अवैध निर्माण का नियमितिकरण की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।