SSC MTS Havldar Vacancy 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ा दी है.
SSC MTS Havldar Vacancy 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ा दी है. ग़ौरतलब है कि एसएससी ने भर्ती का नोटिफिकेशन 18 जनवरी को जारी किया था. जिसमें आयोग ने बताया था की भर्ती के माध्यम 11,409 पद भरे जाएंगे. अब पदों की संख्या बढ़ाते हुए भर्ती की वैकेंसी 12,523 कर दी गई है. एसएससी ने नई नोटिस जारी कर रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है.
बता दें कि भर्ती के माध्यम से 10वी पास उम्मीदवारों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार पदों पर भर्ती की जा रही हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
आयु सीमा
वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हांलाकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी.