Home मनोरंजन Pathaan Review: शाहरुख खान की ‘पठान’ है फुल पैसा वसूल, दीपिका और...

Pathaan Review: शाहरुख खान की ‘पठान’ है फुल पैसा वसूल, दीपिका और जॉन का एक्शन देख आप भी कहेंगे वाह!!


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Pathaan Movie Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्शन की भरमार है और शाहरुख को स्क्रीन पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. देखने से पहले पढ़ें फुल मूवी रिव्यू

Pathaan Full Movie Review: पठान रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं. ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जिसमें आपको सस्पेंस के साथ एक्शन भी खूब देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी पठान यानी की शाहरुख खान के बारे में है. जिसे बड़े पर्दे पर देखना एक ट्रीट है. दीपिका और जॉन भी इसमें दमदार लग रहे हैं और कहानी को भी काफी शानदार तरीके से ट्रीट किया गया है. 

कहानी

फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है. इसकी कहानी कोई बहुत अलग या नहीं है किसी भी आम स्पाई फिल्म की तरह इसमें भी एक एजेंट पठान है. जिसको देश की सुरक्षा से जुड़ा एक खास मिशन सौंपा जाता है. अब पठान को मिशन सौंपा गया है तो जाहिर वो इसे पूरा भी कर ही लेगा. लेकिन कहानी इस बारे में नहीं है कि वो इसे पूरा कर पाता है या नहीं, कहानी आपको ये बताती है कि वो कैसे इसे पूरा करता है.

इसे पूरा करने के लिए पठान को कई बार अपनी जान दांव पर लगानी पड़ती है, दुश्मनों की धुआंदार पिटाई करनी पड़ती है… और भी बहुत कुछ. फिल्म में दीपिका पादुकोण इस मिशन को पूरा करने में शाहरुख की मदद करते हैं और उनके सामने खड़े हैं जॉन अब्राहम. जॉन एक ऐसे दुश्मन हैं जिन्हें हरा पाना इतना आसान नहीं है, लेकिन देश की खातिर दीपिका-शाहरुख उनसे लोहा लेते दिखते हैं. वैसे तो ये फिल्म पठान-पठान और पठान के बारे में ही है. लेकिन अकेले जॉन अब्राहम, दीपिका और शाहरुख पर भारी पड़ते दिखते हैं.

निर्देशन

फिल्म की कहानी में यूं तो कुछ भी नया नहीं है लेकिन इसे जिस तरह से ट्रीट किया गया है वो देखने लायक है. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है. खासतौर पर शाहरुख खान इसके हर फ्रेम में जबरदस्त लगते हैं. फिल्म में एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी मजेदार हैं. फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर ऐसा लगता है कि कहानी एक पुरानी है और इसमें दीपिका पादुकोण सिर्फ एक्सपोज करने के लिए हैं. लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ आपको काफी एंटरटेन करता है और इसमें दिए गए ट्विट्स आपको हैरान कर देते हैं. इसके बाद आप फिल्म देखकर यही कहेंगे की फिल्म पैसा वसूल है.