Home छत्तीसगढ़ जगदलपुर: तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का मंगलवार 14 फरवरी को शुभारंभ करेंगे...

जगदलपुर: तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का मंगलवार 14 फरवरी को शुभारंभ करेंगे प्रभारी मंत्री श्री लखमा


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जगदलपुर, 13 फरवरी 2023

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं से सराबोर तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ उद्योग, वाणिज्य कर एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा मंगल 14 फरवरी को शाम 5 बजे विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के समीप करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री दीपक बैज करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप,  जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, स्थानीय सरपंच श्रीमती बुटकी कश्यप उपस्थित रहेंगी।
16 फरवरी को होगा समारोह का समापन
रंगारंग तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का समापन गुरुवार 16 फरवरी को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री दीपक बैज उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप,  जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, स्थानीय सरपंच श्रीमती बुटकी कश्यप उपस्थित रहेंगी।
’चित्रकोट जलप्रपात के तट पर तीन दिनों तक रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकुदों की धूम’
विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के तट पर महोत्सव के दौरान लगातार तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकुदों की धूम रहेगी। इस दौरान बस्तर अंचल की विभिन्न जनजातीय समूहों के पारंपरिक लोकनृत्यों से लेकर  शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत में दक्ष अंचल के प्रतिभावान कलाकारों के साथ ही प्रसिद्ध हस्तियों की कलाएं देखने को भी मिलेंगी। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए हास्य कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू, नितिन दुबे व घनश्याम महानंद का छालीवुड गीत संगीत, रविंद्र सोनी का कॉमेडी शो व सामूहिक ओड़िया नृत्य के साथ ही कबड्डी, वालीबाल, पिट्टूल, रस्साकस्सी, कुर्सीदौड और नौकायन आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी।