बिहार के मोतिहारी में लोगों की संदिग्ध हालात में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक 8 लोगो की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मौतें जहरीली शराब पीने से मौत हुई हैं. जिन लोगों की जान बच गई है, उन्होंने भी ये स्वीकार किया है कि उन लोगों ने भी वही शराब पी थी, जिसकी वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई
आनन-फानन में हो रहा शवों का अंतिम संस्कार
बीमार लोगों के इलाज में डॉक्टर जुटे हैं. हर मरीज को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. एक तरफ मौत का आकड़ा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ आनन फानन में शवों को दफनाया जा रहा है. मोतिहारी का जिला प्रशासन इन मौत को डायरिया बताने में मशगूल है. पर मोतिहारी प्रशासन के दावे की पोल सदर अस्पताल का इमरजेंसी रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड खोल रहा है क्योंकि शराब पीने वालों ने कैमरे के सामने प्रशासन के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है
मोतिहारी में अबतक जिन 8 लोगो की संदिग्ध मौत हुई है. उनके नाम की सूची सामने आई है. मृतकों की पहचान तुरकौलिया के ध्रुव पासवान, छोटू राम, अशोक पासवान और रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता पुत्र परमेन्द्र दास, नवल दास, पहाड़पुर के टुनटुन सिंह व भूटन मांझी के तौर पर हुई है.
वहीं पहाड़पुर के भोला प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित और ग्रामीण इलाके में तैनात डॉक्टर विनोद ने जहरीली शराब से इन मौतों की आशंका जताई है.