महाराष्ट्र के नवी मुंबई से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां खारघर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में शामिल 7-8 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि हीट वेव के कारण इन लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही इलाज करा रहे मरीजों को सरकारी खर्चे पर इलाज करने का भी ऐलान किया. महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किये जाने से संबंधित कार्यक्रम में रविवार को 120 से अधिक लोगों को तेज धूप के कारण निर्जलीकरण जैसी भीषण गर्मी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं हो गयीं. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि उनमें से 13 को विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और उनमें से एक की हालत गंभीर है. खारघर में 306 एकड़ के विशाल मैदान में धर्माधिकारी के लाखों समर्थक इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचे थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धर्माधिकारी को महाराष्ट्र महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान किया. इस कार्यक्रम लिए लोग सुबह से ही आने लगे थे और यह कार्यक्रम करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुआ एवं एक बजे तक चला. इनमें से कई लोग तो शनिवार को ही आ गये थे. यह मैदान लोगों से खचाखच भरा था तथा श्री सदस्य (धर्माधिकारी के संगठन) के अनुयायियों की सुविधा के लिए ऑडियो/वीडियो सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया था. बैठने की व्यवस्था खुले में की गयी थी और किसी शेड का इंतजाम नहीं किया गया था
कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर तैनात राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुल 123 लोगों ने कार्यक्रम के दौरान निर्जलीकरण जैसी गर्मी संबंधी स्वास्थ्य परेशानियों की शिकायत की. उन्हें तत्काल कार्यक्रम स्थल पर 30 चिकित्सा बूथ पर ले जाया गया. तेरह मरीजों को विशेष उपचार की जरूरत थी, उन्हें निजी अस्पतालों में ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर है.’’