Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जल संसाधन विभाग: अधिकारी एसी में मस्त ठेकेदार विभागीय मापदंडों को...

मुंगेली जल संसाधन विभाग: अधिकारी एसी में मस्त ठेकेदार विभागीय मापदंडों को दरकिनार मनमानी तरीके से निर्माण बेखौफ स्तरहीन निर्माण में अधिकारियों की सहभागिता ? पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली पथरिया/वैसे तो जल संसाधन विभाग द्वारा स्तरहीन निर्माण के मामले आए दिन उजागर होते रहतें हैं। इसके बाउजूद भी संबधित अधिकारी इन मामलों को नजरअंदाज कर बेखौफ स्तरहीन निर्माण में सहभागिता निभा रहें हैं। अगर पूरे जिले में देखा जाए तो कई मामले सामने आ जाएंगे जिसका ताजा उदाहरण मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम जुनवानी में हो रहे निर्माण कार्य को दिया जा सकता है। गौरतलब हो कि विभाग द्वारा ग्राम जुनवानी में बांधा(तालाब)जिर्णोद्धार सहित नहर लाईनिंग कार्य प्रगति पर है। जिसमें खुलकर अनियमितताएं बरती जा रही है। जिससे सबंधित अधिकारियों को सरोकार नहीं है। तभी तो मुख्यालय के चंद दुरी पर हो रहे निर्माण पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। नतीजतन संबंधित ठेकेदार विभागीय मापदंडों को दरकिनार कर मनमाने तरिके से निर्माण कराने में लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पहले(समरी बोर्ड)कार्य योजना का सूचना पटल बनाया जाता है।जिससे अधिकारी से लेकर आमजन भी उक्त पटल को देखकर आसानी से कार्य का नाम,लागत राशि सहित कार्य का विवरण जान सकता है। परंतु उक्त कार्य में सूचना पटल नहीं बनाया गया है जिससे कार्य के बारे में आमजनों को जानकारी नहीं हो पा रही जिसका गलत फायदा उठाते हुए संबंधित ठेकेदार मनमानी करने में लगे हुए।

वहीं नहर लाईनिंग निर्माण में LDP FILM की जगह घटिया किस्म के पन्नी व मटेरियल उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते LDP FILM की स्थान पर लगे गुणवत्ताहिन पन्नी जगह-जगह से फट गए हैं,मजे की बात है कि कार्य वाईब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा। जिसके चलते लाईनिंग प्लेट के नीचे पानी घुस जाने से अंदर की मिट्टी बह जायेंगी और लाईनिंग खोखला हो जायेगा और कुछ ही दिनों में उखड़ने लगेगी है व समय से पहले ही जर्जर स्थिति में पहुंच जायेगी। परंतु लगता है इससे अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। तभी तो अब इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा। फिलहाल कार्य प्रगति पर है,अब देखना होगा कि संबंधित उच्चाधिकारी इस ओर ध्यान देते हुए सुधार करते हैं या संबंधित ठेकेदार को सह देते हुए मनमानी करने का अवसर प्रदान करते हैं।

निर्माण स्थल से समरी बोर्ड गायब

शासन के नियमानुसार किसी भी प्रकार के शासकीय निर्माण कार्य में मानक सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है। जिससे आम नागरिकों को उक्त निर्माण कार्य की लागत,मापदंड, संबंधित ठेकेदार के फर्म व संबंधित अधिकारियों का नाम नंबर और संबंधित इंजिनियर,एसडीओ का नाम नंबर पता चले। लेकिन ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए नहर निर्माण कार्य तो तीव्र गति से चलाया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान मानक बोर्ड नही लगाया गया है जिस पर स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाया है।

LDP FILM की जगह घटिया किस्म के पन्नी का उपयोग

गौरतलब हो कि नहर लाईनिंग के दौरान कांक्रीट के निचे गुणवत्ता पूर्ण LDP FILM लगाई जाती है। परंतु इसकी जगह घटिया किस्म के पन्नी का उपयोग किया जा रहा है। जो जगह जगह से फट चुके है