रायपुर राजधानी की बेटी हर्षिका सौधी मुंबई में जूनियर मिस इंडिया 2023 के खिताब से नवाजी गई है । 13 वर्षीय हर्षिका डी.पी.एस रायपुर की कक्षा 8 वी की छात्रा है जूनियर मिस इंडिया पेजेन्ट के ग्रान्ड फिनाले का आयोजन मुम्बई में हुआ था । हर्षिका का चयन फाईनिलिस्ट के रूप में रायपुर सिटी आडिशन में हुआ था इस पेजेन्ट में बतौर जज नेहा धूपिया, नोयनिता लोध आकृति आनंद, उन्नति सिंह के अलावा और भी सेलिब्रेटीज शामिल थे । पेंजेन्ट में देशभर से लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागी पहुचे थे जिसमें हर्षिका 13 से 15 वर्ष के प्रतिभागियों में थी । जूनियर मिस इंडिया 2023 पेजेन्ट में हर्षिका ने टैलेन्ट राउण्ड में एसक्ट्रा ऑडिनरी आउट स्टैडिंग प्रफॉमेंस का टाईटल जीता। हार्षिका के डांस को वहाँ मौजूद सारे जजेस का स्टैडिंग ओवेशन मिला। उन्होने कन्टैमपरेरी डांस प्रफॉम किया था । वही कलरचल राउड में उन्होने की तेलागंना वैशभूषा चूनी हर्षिका एक पंजाबी परिवार से है और छत्तीसगढ़ में पलीबडी है । उत्तर और दक्षिण को जोडने का काम छत्तीसगढ़ की बेटी हर्षिका ने कर दिखाया जिसकी आज देश को आगे बढने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है । हर्षिका को मिस फैशननिस्ता के खिताब से भी नवाजा गया।हर्षिका की मॉ डॉ. सुजाता साँधी फिजियोथेरेपिस्ट है एवं पिता श्री शत्रुधन सौंधी निजी बीमा कम्पनी में कार्यरत है हर्षिका ने बताया कि उनके माता पिता ने कभी उन्हो किसी फिल्ड में बढ़ने से रोका नही बाल्कि प्रोत्साहित किया। उनकी बडी बहन तनिष्का सौंधी का इस पेजेन्ट में उनको भरपूर सहयोग रहा । बाकि पूरे परिवार एवम् मित्रों का का भी सहयोग एव स्नेह होने की वजह से ही वह इस शो में अच्छा कर प्रदर्शन कर पाई । हर्षिका ने बताया की वह हर एक शुक्रगुजार है जिन्होने इस पेजेन्ट में उनकी मदद की है । हर्षिका ने यह भी बताया कि वह अपनी पढाई के साथ अपने टैलेन्टस को आगे बढ़ाना चाहती है । शख्स किहर्षिका की माँ ने बताया मेरी बेटी मेरा अभिमान है। वह बचपन से ही डॉन्स में रूचि रखती लगभग 3 साल की उम्र से वह डॉन्स सिख रही है और यह हर्षिका का पहला पेजेन्ट शो है। इसमें भाग लेने के बाद उसका आत्म विश्वास बढ गया है। इस स्टेज ने उसे बहुत कुछ सिखाया है जैसे जैसे वह सिख रही है, वह बढ रही है व अपने लक्ष्यो को प्राप्त कर रही है मुझे गर्व है कि मेरी यह जाना कि सिखने और बढने के लिए सभी अवसर अनुभव है। वही हर्षिका के पापा का कहना है मेरी बेटी हमेशा ही मेरा नाम रौशन करती है । वह आगे चलकर हमारा हि नही बाल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का और अपने देश का नाम रौशन करेगी