Home छत्तीसगढ़ क्या आप लोरमी विधानसभा से हैं? और करना चाहते हैं धार्मिक यात्रा...

क्या आप लोरमी विधानसभा से हैं? और करना चाहते हैं धार्मिक यात्रा तो आज ही पंजीयन करें निशुल्क धार्मिक यात्रा श्री राम सेवा समिति के द्वारा देखिए पूरी जानकारी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली/लोरमी निःशुल्क धार्मिक यात्रा का पंजीयन 1 जून सेलोरमी विधानसभा के ऐसे लोग जो असहाय एवं निर्धन हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण धार्मिक यात्रा नहीं कर पाते हैं ऐसे बुजुर्ग माताओ बहनों को साल में मात्र एक बार धार्मिक यात्रा कराने के उद्देश्य से लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति के द्वारा रतनपुर में विराजमान आदिशक्ति माँ महामाया देवी जी के दर्शन कराने का निर्णय समिति के लोगों ने लिया है टीम के सेवक मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि इस यात्रा की प्रेरणा भोरमदेव की यात्रा से हुआ था जहां पहली बार लोरमी शहर के लोगों को घुमाने के लिए टीम के लोगों ने ले गया था वहीं से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर टीम के लोगों ने यह निर्णय लिया की साल में मात्र एक बार धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जायेगा यात्रा मात्र एक दिन होगी पहले आओ पहले पाओ पर पंजीयन शुरू होगा। जून के अंतिम माह में यात्रा रवाना होगी। इस नेक काम में अजय भोलाराम सावन मनीष छत्रपाल विनोद सत्या विक्की पंकज राम समर दादू हितेश एवं अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं