मुंगेली 28 जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि बरसात के समय मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए और सर्प, बिच्छू व जहरीले जीव-जन्तु द्वारा काटे जाने से बचाव हेतु जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाईयों सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही लोगों को जमीन में न सोने और मच्छरदानी का उपयोग करने की समझाइश भी दें। उन्होंने पशु औषधालय में भी मवेशियों के लिए पर्याप्त दवाईयां रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के विभिन्न ग्रामों सहित ऐसे ग्राम पंचायत जहां बारिश के वजह से जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है, वहां खाद्यान्न सामाग्री का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता लाएं कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस समय जमीन विवाद के अधिक मामले प्राप्त होते हैं। जिसका गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। सभी एसडीएम समय-समय पर पटवारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने विवादित और अविवादित बंटवारा, नामांतरण के समय-सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों का शिविर लगाकर शीघ्र निराकरण करने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर भी नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समाधान शिविर के प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की भी जानकारी ली और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों के समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखंड मुख्यालयों में प्रत्येक सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसका अधिक से अधिक आमजनों को लाभ मिलना चाहिए। सभी जनपद सीईओ ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार भी कराएं।स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने सभी बीईओ को दिए निर्देश कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार नवीन शिक्षा सत्र में 26 जून से सभी स्कूलों में पढ़ाई प्रारंभ हो गया हैं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को संकुल समन्यवक के माध्यम से सभी स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा प्रतिदिन उपस्थिति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के जर्जर स्कूलों का मरम्मत किया जाना है। उन्होंने सभी एसडीएम को मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्ययोजना बनाने और संबंधित निर्माण एजेंसी के माध्यम से पूर्ण गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराने तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को मरम्मत कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रवृति के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने कहा कलेक्टर ने छात्रवृति के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान बैठक में बताया गया कि कक्षा 09 से 12वीं तक के 9006 छात्रों का आधार सीडिंग, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता जैसे कई आवश्यक दस्तावेज पोर्टल में अपलोड नहीं होने के कारण छात्रवृति लंबित हैं। कलेक्टर ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना चाहिए। मरम्मत हेतु स्वीकृति प्राप्त सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा कराएं कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से जिले के मरम्मत योग्य सड़कों की स्वीकृति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीकृति प्राप्त सड़कों को शीघ्र मरम्मत कराएं। आमजनों को आवागमन में परेशानी नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदार जिन्होंने स्वीकृति के एक सप्ताह बाद भी कार्य नहीं शुरू किया है, उन्हें नोटिस जारी करें और इससे बावजूद भी उनके द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जाता तो नियमानुसार कार्यवाही करें। क्रय किए गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट में कनवर्जेंस की मात्रा बढ़ाएं कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत सभी सक्रिय गौठानों में गोबर क्रय किया जा रहा है। साथ ही क्रय किए गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को क्रय किए गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद में कनवर्जेंस की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक कुल वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और विक्रय की जानकारी भी ली और कहा कि सभी समितियों में भंडारित वर्मी कंपोस्ट का किसानों के माध्यम से शीघ्र उठाव कराएं। उन्होंने ऐसे किसान जिनका बोनस राशि वितरण लंबित है, उनका खाता सत्यापन कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों को राशि वितरण शीघ्र करें कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में विकासखंड एवं कलस्टर स्तर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को शासन के निर्देशानुसार राशि वितरण का कार्य 30 जून तक किया जाना है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ को राशि वितरण का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया, मुआवजा राशि वितरण, सी मार्ट, स्वामी आत्मानंद स्कूल, विद्युत दुरुस्तीकरण, बालवाड़ी संचालन, राशनकार्ड हेतु आधार अपडेशन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।