Home छत्तीसगढ़ विश्व आदिवासी दिवस के पर कबड्डी खिलाडीयो को किया गया टी शर्ट...

विश्व आदिवासी दिवस के पर कबड्डी खिलाडीयो को किया गया टी शर्ट का वितरण कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जीवन मिश्रा ने




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर / कोटा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत झिंगटपुर में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जीवन मिश्रा बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष व चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा द्वारा ग्राम झिंगटपुर के कबड्डी खिलाडीयो को टी शर्ट का वितरण किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा द्वारा कबड्डी खिलाडीयो को टी शर्ट व ग्राम के सम्मानीय नागरिक को बघवा गमछा भेंट कर विश्व आदिवासी दिवस पर समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी जीवन मिश्रा द्वारा उध्बोधन में कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र और इस ग्रामीण क्षेत्र के गांवों के खिलाडीयो की प्रतिभा को राज्य व रास्ट्रीय स्तर पर लेकर जाना ही फाउंडेशन के लक्ष्य है जिससे कोई भी खिलाड़ी पीछे न रहे आगे जीवन मिश्रा ने कहा कि अगर खेल में आगे बढ़ना है तो खिलाडीयो को नशे से सबसे पहले दूर रहना पड़ेगा नशे से दूर और मेहनत करने के कारण आज गृह ग्राम तिलैया करपीहा कोटा का कबड्डी खिलाड़ी स्टार प्रो कबड्डी लीग में यु पी योद्धा टीम से खेल रहा रहा है जो कि कोटा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा द्वारा कबड्डी खिलाड़ी इंद्र कुमार कैवर्त, राजू कुमार, नितेश , ओमप्रकाश, रामु निषाद, प्रमोद यादव, संजय , राम रतन यादव, जय प्रकाश यादव व पवन मरकाम को टी शर्ट वितरण किया गया इस दौरान उपस्थिति ग्राम के सोमवार सिंह यादव, जीवन यादव, नंद कुमार भानु, रामनाथ, महेंद्र कुमार, ज्वाला प्रसाद , सोनू राम भानु, सुनीता भानु , सतरूपा, लक्ष्मीन भाई आदि को गमछा भेंट किया गया