मुंगेली//कलेक्टर एवं एसपी ने धनगांव (च.) और खैरा-सेतगंगा में मतदान केंद्रों और स्कूलों का किया निरीक्षणमुंगेली 11 अगस्त 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज विकासखण्ड मुंगेली के धनगांव (च.) और खैरा-सेतगंगा में मतदान केंद्रों और स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म 06 और मृत व्यक्तियों के नाम काटने हेतु फार्म 07 भरवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में ग्राम के पंच, सरपंच एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों का नाम अवश्य होना चाहिए। इसके लिए मतदाता सूची का वार्डवार अवलोकन करें। उन्होंने मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराने, नए मतदाता जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो गया हो, ऐसे मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बीएलओ एप्प अथवा फार्म 06 अथवा वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से भरवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धनगांव (च.) और खैरा-सेतगंगा में प्राथमिक शाला स्कूल का भी निरीक्षण किया और कक्षा 4थीं और 5वीं में अध्यनरत बच्चों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर शिक्षा के स्तर को परखा। उन्होने ग्राम धनगांव (च.) के कक्षा 4थी के छात्र सिद्धू द्वारा अंग्रेजी पुस्तक को पढ़ के सुनाने पर उन्हे चाॅकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी तरह कक्षा 5वीं की कु. गरिमा से पूछा वह भविष्य में क्या बनना चाहती है। गरिमा ने बताया कि वह बड़े होकर कलेक्टर बनना चाहती है। इस पर कलेक्टर ने सभी बच्चों से तालियां बजवाकर गरिमा का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने खैरा-सेतगंगा में कक्षा 04थी और 05वीं के बच्चों से भी अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेहनत और लगन से कार्य करने पर सफलता जरूर मिलती है। हम जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है, उसे कड़ी मेहनत और लगन के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।