माध्यमिक शाला आमापाली जिला कोरबा में 2010 से सेवारत शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय का जब से राज्यपाल पुरुस्कार की घोषणा हुई है तब से लगातार कोरबा जिले के अलावा प्रदेशभर के उनके शुभचिन्तको शिक्षको,अधिकारियों, मीडिया के साथियो, उनके पढ़ाये बच्चो द्वारा लगातार बधाई सन्देश दिये जा रहे हैं, कल रायपुर राजभवन में महामहीम राज्यपाल,जी,माननीय मुख्यमंत्री जी,शिक्षा मंत्री जी,प्रमुख सचिव जी,एवम शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में राज्यपाल जी के हाथों से उनके 25 सालो की मेहनत का फल देते हुये 21हजार का चेक, श्रीफ़ल,साल, प्रणामपत्र देकर राजभवन दरबार हाल रायपुर में सम्मानित किया गया,इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी,माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा बधाई देते हुये उनका मान बढ़ाया गया,श्री उपाध्याय के राजभवन से समान्नित होकर बाहर आते ही उनके साथियो द्वारा राजभवन के बाहर बुके माला पहनाकर स्वागत किया,रायपुर से जांजगीर पहुँचने पर शिक्षक अवार्डी संघ के जिलाध्यक्ष श्री बोधीराम साहू जी अपनी टीम के साथ कचहरी चौक में स्वागत करते हुए बधाई दिये, आगे बढ़ते ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव, जी द्वारा साल पेन देकर स्वागत करते हुये उनके कार्य व्यवहार की तारीफ़ करते हुये बधाई दिये, श्री उपाध्याय जी के चाम्पा पँहुचते हुये राज्यपाल पुरुस्कार 2023हेतु चयनित कोरबा जिले के भूपेंद्र राठौर व्याख्याता द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया,घर पहुँचने पर घर के मुख्यद्वार में श्री उपाध्याय जी के परिवार वाले तिलक लगाकर आरती उतारते बुके देकर मिठाई खिलाते हुये बधाई दिये, आज 6 सितम्बर को जब श्री उपाध्याय शासकीय माध्यमिक शाला आमापाली अपने कर्मभूमि अपने विद्यालय पहुँचे तो प्रा.शा.आमापाली की प्रधान पाठिका,श्रीमती माया श्री उपाध्याय के सहकर्मी श्रीमती सुमिरन टोप्पो,प्रिसिल्ला, टोप्पो, रूपा काठले,ने तिलक लगा माला पहना कर स्वागत किये जिसमे स्वसहायता समूह की बुधवारीन,जमुना,चककुंवर, के साथ उनके शाला के बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक श्री उपाध्याय का तालियों की गड़गड़ाहट से ज़ोरदार स्वागत किये,